जय सियाराम के नारों के साथ, शनिवार को जनकपुरधाम के जानकी मंदिर से रामलला को तिलक चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की यात्रा प्रारंभ हुई। सुबह 10 बजे, मेयर मनोज कुमार साह के नेतृत्व में 501 भार लेकर 500 से अधिक श्रद्धालु अयोध्या के लिए रवाना हुए।
श्रद्धालुओं द्वारा प्रभु श्रीराम के लिए चेन, अंगूठी और अन्य आभूषणों का दान किया गया। यात्रा के दौरान रात्रि विश्राम गढ़ी माई में होगा। यह यात्रा 17 नवंबर की देर रात तक अयोध्या पहुंचेगी, जबकि 18 नवंबर को रामलला मंदिर में तिलकोत्सव का आयोजन होगा।
इस तिलक समारोह में रामलला और उनके चारों भाइयों के साथ तीनों रानियों के लिए वस्त्र और आभूषण भी भेजे गए हैं। साथ ही, मखान, दही-चूड़ा, खीर, पूड़ी, खजूरी, खाजा, लड्डू, केला, सेब, संतरा और अन्य मेवे जैसी भोग सामग्री भी शामिल है।