बिहार में होली के उल्लास के बीच प्रशासन ने अश्लील गानों और सार्वजनिक हुड़दंग पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए थे। लेकिन भागलपुर जिले के भगवानपुर से JDU विधायक गोपाल मंडल ने इन आदेशों की अनदेखी कर मंच से खुलेआम अश्लील गीत गाए और डांस किया। अब यह मामला तूल पकड़ चुका है, और भागलपुर एसपी के निर्देश पर विधायक समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
#AD
#AD
दरअसल, 10 मार्च को नवगछिया में आयोजित एक होली मिलन समारोह में गोपाल मंडल मंच पर पहुंचे और माइक संभालते ही भोजपुरी का एक आपत्तिजनक गीत गाने लगे। उनके इस गाने से वहां मौजूद महिला कलाकार असहज हो गईं और कुछ ने शर्म से अपना चेहरा छिपा लिया। यही नहीं, विधायक मंच पर थिरकते भी नजर आए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने विधायक के खिलाफ केस दर्ज कराया। शिकायत में कहा गया है कि विधायक ने सार्वजनिक मंच से द्विअर्थी और अश्लील गाना गाकर महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाई।
विधायक के व्यवहार पर सवाल, महिला कलाकार के गाल पर चिपकाया नोट
JDU विधायक गोपाल मंडल अपने विवादित बयानों और हरकतों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में एक और वीडियो सामने आया, जिसमें वे मंच पर महिला कलाकार का हाथ पकड़कर डांस कर रहे थे। इतना ही नहीं, उन्होंने महिला कलाकार के गाल पर नोट चिपका दिया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि उन्हें इस तरह के वीडियो वायरल होने से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने यहां तक कह दिया कि वे रोज डांस करते हैं और यह उनका सामान्य व्यवहार है।
अब इस मामले में पुलिस की कार्रवाई को लेकर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं। विपक्षी दलों ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।