जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह समेत 20 प्रमुख नाम शामिल हैं। अन्य स्टार प्रचारकों में रामनाथ ठाकुर, केसी त्यागी, अशोक चौधरी, देवेश चंद्र ठाकुर, श्याम रजक, श्रवण कुमार, गुलाम रसूल बलियावी, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, कौशलेंद्र कुमार, लेसी सिंह, मदन सहनी, आरपी मंडल, जमा खान, चंदेश्वर चंद्रवंशी, भारती मेहता, दयानंद राय और संजय कुमार शामिल हैं।

जेडीयू ने दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार के रूप में पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार को चुना है। राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद खान द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गई। गौरतलब है कि शैलेंद्र कुमार ने 2020 के विधानसभा चुनाव में भी बुराड़ी सीट से चुनाव लड़ा था, जहां वे दूसरे स्थान पर रहे थे।

2020 में जेडीयू ने बुराड़ी के साथ संगम विहार सीट से भी चुनाव लड़ा था। हालांकि, इस बार पार्टी केवल बुराड़ी सीट पर ध्यान केंद्रित कर रही है। राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने बताया कि सीटों के बंटवारे के तहत बुराड़ी सीट जेडीयू के हिस्से में आई है। उन्होंने कहा, “हम पूरी तैयारी के साथ दिल्ली की जनता का आशीर्वाद मांगेंगे और एनडीए की सरकार बनाने का प्रयास करेंगे।”

जेडीयू के स्टार प्रचारकों और उम्मीदवारों के मैदान में उतरने से दिल्ली चुनाव में पार्टी की रणनीति और सक्रियता स्पष्ट हो रही है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD