इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस-2023 की परीक्षा 4 जून को होगी। देश के 216 शहरों में इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी। वहीं अगर बात बिहार की करें तो इसके लिए राज्य के नौ शहर पटना, आरा, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया, रोहतास का चयन किया गया है। इन 9 शहरों में परीक्षा का केंद्र बनाया गया है।
बता दें कि इस बार जेईई एडवांस्ड का आयोजन आईआईटी गुवाहाटी कर रही है। वहीं जेईई एडवांस्ड के लिए छात्र आठ शहरों का चयन कर सकते हैं। 18 जून 2023 को जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। इस परीक्षा में करीब ढ़ाई लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। जबकि अभ्यर्थी 30 अप्रैल से 4 मई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
परीक्षा का एडमिट कार्ड 29 मई को सुबह 10 बजे जारी कर दिया जायेगा। परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। वहीं फाइनल आंसर की और रिजल्ट 18 जून को जारी होगी। आईआईटी एवं एनआइटी में एडमिशन की प्रक्रिया 19 जून से शुरू हो जायेगी। इस बार आवेदन फीस में 50 से 100 रुपये की वृद्धि की गयी है।