नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2025 के पहले सत्र की परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं। यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होगी। आधिकारिक अधिसूचना गुरुवार को जारी की गई।

परीक्षा का शेड्यूल:
जेईई मेन दो पेपरों के लिए आयोजित होगी:
• पेपर 1 (बीई/बीटेक): 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी
• पेपर 2 (बीआर्क/बीफार्मा): 30 जनवरी

परीक्षा दो शिफ्टों में होगी:
• पहली शिफ्ट: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
• दूसरी शिफ्ट: दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक

आवेदक परीक्षा की तिथियों और शेड्यूल की विस्तृत जानकारी के लिए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जा सकते हैं। परीक्षा के दिन छात्रों को अपना एडमिट कार्ड और एक वैध फोटोयुक्त पहचान पत्र परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है।

सेशन 2 का आयोजन अप्रैल में:
जेईई मेन 2025 के दूसरे सत्र का आयोजन अप्रैल में किया जाएगा।

नीट-यूजी में सुधार की सिफारिशें लागू होंगी:
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी है कि नीट-यूजी के आयोजन में सुधार के लिए विशेषज्ञ समिति की सभी सिफारिशों को लागू किया जाएगा। सॉलिसिटर जनरल ने जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ को बताया कि रिपोर्ट जमा की जा चुकी है। इस मामले की अगली सुनवाई अप्रैल में होगी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD