MUZAFFARPUR : JEE-Main (Session-II) 2025 के परिणामों में परिश्रम इंस्टीट्यूट, मुज़फ्फरपुर के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। संस्थान के छात्र इशू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.845 Percentile के साथ Physics में 100 Percentile प्राप्त कर संस्थान को गौरवान्वित किया।
इसके अतिरिक्त, अन्य विद्यार्थियों का प्रदर्शन भी अत्यंत सराहनीय रहा। श्रृषिकेश प्रिय ने 99.4, राशि रंजन ने 99.458, यशवर्धन राय ने 98.9, रिषभ चौधरी और आदित्य प्रसाद ने 98.8, आर्यन कृष्णा ने 98.4, भाव्या अग्रवाल ने 98.05, और आदर्श कुमार ने 97.9 Percentile हासिल किए।
संस्थान के कुल पचास से अधिक छात्रों ने JEE-Advanced परीक्षा में शामिल होने की पात्रता प्राप्त की है, जो संस्थान की गुणवत्ता और मार्गदर्शन प्रणाली को दर्शाता है।
इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर संस्थान के निदेशक श्री विश्व प्रताप सिंह एवं श्री अभिषेक चंद्रा ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि “यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन और हमारे शिक्षकों की निष्ठा का परिणाम है। हम सभी को उन पर गर्व है।”
परिश्रम इंस्टीट्यूट ने एक बार फिर यह साबित किया है कि समर्पण और सही दिशा-निर्देशन के साथ कोई भी लक्ष्य दूर नहीं।