Home INDIA JEE Main, NEET 2020 परीक्षा की तारीखों का एलान, जानिये कब होंगे...

JEE Main, NEET 2020 परीक्षा की तारीखों का एलान, जानिये कब होंगे ये EXAM

1857
0

DELHI : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जेईई(JEE) मेंस और नीट (NEET) परीक्षा की नई ताऱीखों का एलान कर दिया है. मंत्री ने एलान किया है कि नीट की परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित की जायेगी. वहीं जेईई (JEE) की मेंस परीक्षा 18 से 23 जुलाई के बीच आयोजित की जायेगी.

केंद्रीय एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियालय निशंक ने आज इन परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा की. वहीं, केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक छात्रों के साथ ऑनलाइन संवाद भी कर रहे हैं. संवाद में मंत्री छात्रों से उनकी परेशानियों को समझने की कोशिश कर रहे हैं. मंत्री ने JEE Main परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी है. ये परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. वहीं नीट की परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित की जायेगी. मंत्री ने छात्रों से कहा है कि अगले एकेडमिक सत्र के सिलेबस को कम करने का फैसला किया गया है. केंद्र सरकार सीबीएसई की परीक्षाओं को लेकर अगले दो दिन में फैसला करेगी.

हम आपको बता दें कि जेईई और नीट की परीक्षाएं कोविड 19 महामारी के कारण लॉकडाउन की वजह से स्थगित कर दी गई थीं. जेईई मेंस यानि संयुक्त प्रवेश परीक्षाका आयोजन देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए होता है. वहीं, नीट के जरिये छात्रों का दाखिला देशभर के मेडिकल कॉलेजों में होता है.

 

Previous articleसभी घाटों पर आज से शुरू हुआ बालू खनन, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ध्यान
Next articleपंजाब में कल से शुरू होगी शराब की बिक्री, अमरिंदर सरकार कराएगी होम डिलीवरी
Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD