एनटीए ने जेईई मेन 2024 अप्रैल सत्र का रिजल्ट बुधवार देर रात जारी कर दिया है। वेबसाइट jeemain.nta.ac.in या ntaresults.nic.in पर जाकर परीक्षार्थी रिजल्ट देख सकते हैं।

बिहार के प्रथम कुमार को 100 स्कोर मिला है। प्रथम 33वें स्थान पर हैं। कुल 56 उम्मीदवारों ने 100 स्कोर हासिल किया है। इनमें 15 तेलंगाना, आंध्र और महाराष्ट्र से सात-सात और दिल्ली से छह हैं। अप्रैल सत्र के टॉपर गाजरे नीलकृष्ण निर्मल कुमार रहे हैं। जेईई एडवांस्ड के लिए कटऑफ भी जारी किया गया है। इस बार कटऑफ में वृद्धि हुई है। एनटीए ने जनवरी और अप्रैल दोनों सत्र को मिलाकर रैंक जारी की है। एनटीए ने कहा कि परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का उपयोग करने के लिए उनतीस उम्मीदवारों को तीन साल के लिए जेईई-मेन देने से रोक दिया गया।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD