MUZAFFARPUR : सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा आदर्श नगर मोहल्ला में एसएसबी जवान हरिकिशोर तिवारी के घर से 20 लाख रुपये के गहने, 50 हजार रुपये नकद समेत अन्य कीमती सामान चोरी हो गया। यह वारदात शनिवार देर रात उस समय हुई जब घर में एसएसबी जवान के छोटे भाई रामेश्वर तिवारी का पूरा परिवार और उनके माता-पिता सोए हुए थे।

चोर घर के पीछे से दो कमरों की खिड़की का ग्रिल खोलकर अंदर घुसे। इसके बाद उन्होंने दरवाजे की कुंडी को अंदर से बंद किया और अलमारी का लॉक तोड़कर गहने और कीमती सामान चुरा लिया। सुबह जब रामेश्वर और उनके माता-पिता जगे तो दोनों कमरे अंदर से बंद पाकर चौक गए। बाहर निकले तो देखा कि ग्रिल नीचे गिरा हुआ था और खिड़की खुली थी। अंदर अलमारी का सामान फर्श पर बिखरा हुआ था। खिड़की के बाहर जमीन पर गहनों के खाली डब्बे और बैग फेंके हुए थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को चोरी की सूचना दी।

रामेश्वर ने पुलिस को बताया कि उनके बड़े भाई हरिकिशोर तिवारी एसएसबी में जवान हैं और असम में ड्यूटी करते हैं। उनका पूरा परिवार असम में ही रहता है। घर में पिता विशुनदेव तिवारी, माता और बाकी परिवार के सदस्य रहते हैं। चोरों ने मां का दशकों पुराना पांच थान और बड़ी भाभी के सारे गहने उनकी अलमारी से चुरा लिया है। रामेश्वर ने बताया कि मिट्टी के ठेकेदार को पेमेंट देने के लिए मां की अलमारी में 50 हजार रुपये रखे हुए थे, जो अब गायब हैं।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि घटनास्थल की जांच एफएसएल एक्सपर्ट से कराई गई है और चोरों का सुराग लगाने की कोशिश की जा रही है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD