देश में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कई राज्यों ने लॉकडाउन कर दिया है. तो वहीं देश भर की कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है. घर से काम करने के दौरान सबसे ज्यादा जरुरत इंटरनेट की होती है. इसे देखते हुए बीएसएनएल, एसीटी फाइबर के बाद अब Reliance Jio ने भी वर्क फ्रॉम होम प्लान शुरू कर दिया है.
इसके तहत जियो ने 251 रुपये का वर्क फ्रॉम होम प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में जियो ने वर्क फ्रॉम होम वाले लोगों के नेट यूज का खास ख्याल रखते हुए हर दिन 2GB डेटा दिया जा रहा है. वहीं इस प्लान की वैलिडिटी 51 दिन की है. इस प्लान में यूजर को सिर्फ इंटरनेट दिया गया है. एसएमएस और कॉलिंग चाहिए तो उसके लिए अलग से रिचार्ज कराना पड़ेगा. 251 रुपये के इस प्लान में हर दिन हाई स्पीड के साथ 2 GB डेटा दिया जाएगा. 2 GB डेटा खत्म करने पर नेट स्पीड स्लो कर दी जाएगी.
बता दें कि हाल ही में जियों ने 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये वाले पैक्स में बदलाव किए गए हैं. 11 रुपये वाले प्लान में पहले 400MB डेटा दिया जाता था, जिसे बदलते हुए जियो अब इसमें 800MB डेटा और नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 75 मिनट्स देंगे. वहीं 21 रुपये वाले प्लान में पहले ग्राहकों को 1GB डेटा दिया जाता था, जिसे बढ़ा कर अब 2GB डेटा के साथ ऑफ-नेट कॉलिंग 200 मिनट्स दिए गए हैं. 51 रुपये वाले प्लान में पहले 3GB डेटा दिया जाता था जिसकी जगह अब 6GB डेटा और 500 ऑफ नेट कॉलिंग दिए जाएंगे. वहीं 101 रुपये वाले प्लान में पहले ग्राहकों को 6 GP डेटा मिलता था, जिसे बढ़ा तक 12GB डेटा और 1000 मिनट मिलेंगे.