बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने केन्द्रीय मंत्री व लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.उन्होंने दावा किया है कि रामविलास पासवान एनडीए को छोड़कर महागठबंधन में शामिल होना चाह रहे थे, लेकिन मांझी ने ही उन्हें नहीं आने दिया. जीतन राम मांझी के इस बयान से बिहार की राजनीति में गर्माहट बढ़नी तय मानी जा रही है.
आपको बता दें कि हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष व बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा है कि रामविलास पासवान एनडीए से अलग होना चाह रहे थे और महागठबंधन में शामिल होना चाह रहे थे. इसको लेकर रामविलास पासवान ने लालू यादव के कई बार बात भी की थी. उन्होंने कहा कि इस बात पर जब लालू यादव ने मुझसे सुझाव लिया तो मैंने मना कर दिया और इस तरह पासवान की महागठबंधन में एंट्री नहीं हो पायी.
उपेन्द्र कुशवाहा को लेकर भी किया था आगाह
इस दौरान हम के मुखिया जीतनराम मांझी ने और एक खुलासा करते हुए कहा कि मैंने उपेन्द्र कुशवाहा के बारे में भी लालू यादव को आगाह करते हुए कहा था कि उनके महागठबंधन में शामिल होने से गठबंधन को कोई लाभ नहीं होगा बल्कि महागठबंधन में आने से कुशवाहा को जरूर इसका लाभ होगा.
जदयू ने मांझी के दावे को नकारा
जीतन राम मांझी द्वारा रामविलास पासवान के महागठबंधन में जाने की चाहत के दावे पर जदयू ने इसे बेवजह की बात कहकर इसे सिरे से गलत करार दिया है. इस संबंध में जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि पासवान जी एनडीए का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. उनका राजनीतिक कद बहुत बड़ा है और वो कभी लालू के साथ नही जाने वाले थे और ना जाएंगे.
Input : Live Cities