मुजफ्फरपुर | एलएस कॉलेज में कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चेन्नई की कंपनी डेमलर छात्र-छात्राओं के चयन के लिए कॉलेज पहुंचेगी। इसमें 18 से 25 वर्ष तक के स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स का 12वीं उत्तीर्ण होना और स्नातक में अध्ययन करना अनिवार्य किया गया है। कंपनी छात्रों को तीन वर्ष के प्रशिक्षण के लिए चयन करेगी।
इस दौरान उन्हें 14 से 16 हजार तक का स्टाइपेंड मिलेगा। 30 मई को कॉलेज के कम्युनिटी कॉलेज में कंपनी के अधिकारी पहुंचकर छात्र-छात्राओं का चयन करेंगे। इसे लेकर श्रम संसाधन विभाग ने एलएस कॉलेज के प्राचार्य को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है। उन्हाेंने कहा कि कैंपस में अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हों इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
Input : Dainik Bhaskar