जेपी सेतु (गंगा पुल) पर रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद लोगों के लिए मुजफ्फरपुर से पटना जंक्शन तक की रेल यात्रा आसान हो जाएगी। यह जानकारी पूर्व-मध्य रेल के महाप्रबंधक ललितचंद्र त्रिवेदी ने दी।

उन्होंने कहा कि दोहरीकरण के बाद मुजफ्फरपुर से सफर करने वाले यात्रियों के लिए पटना जाना और आसान हो जाएगा। रेलवे मुजफ्फरपुर से पटना व पटना से मुजफ्फरपुर के बीच कई नई ट्रेनों का परिचालन करेगा। पूर्व-मध्य रेलवे में इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने के लिए सभी दिशा में तेजी से कार्य हो रहे हैं। मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज तक दोहरीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। वर्ष 2021 तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हाजीपुर से वैशाली तक रेल लाइन बन चुकी है। जल्द ट्रेनों का परिचालन होगा। वैशाली स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से वैशाली पर्यटन स्थल के रूप में और विकसित होगा। मुजफ्फरपुर-झाझा लाइन का निर्माण भी कार्य योजना में है।

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD