मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी के तहत जुब्बा सहनी ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा। मिठनपुरा इलाके में जुब्बा सहनी पार्क के बगल में स्थित ऑडिटोरियम के स्थान पर ही नया ऑडिटोरियम बनाया जाएगा। पहले वर्तमान इमारत को तोड़ा जाएगा फिर इस जगह को ठीक कर उसका अस्थायी इस्तेमाल किया जाएगा। बीते गुरुवार को स्मार्ट सिटी के बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। वहीं ऑडिटोरियम के निर्माण पर अंतिम फैसला दिसंबर में होने वाली बोर्ड की अगली बैठक में हो सकता है।

बता दें कि बोर्ड की बैठक में डीएम प्रणव कुमार व मेयर निर्मला साहू ने ऑडिटोरियम का मुद्दा उठाया था। जिसके बाद नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव व बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि अगली बैठक में राशि की बचत होने पर जुब्बा सहनी पार्क की पुनर्विकास योजना का एक्सटेंशन करते हुए ऑडिटोरियम के लिए राशि की व्यवस्था हो सकती है। साथ ही उन्होंने डीएम को भवन निर्माण विभाग या दूसरी एजेंसी से भी ऑडिटोरियम का डीपीआर बनवाने के लिए कहा। अगर राशि कम होती है तो दूसरे फंड का भी इस्तेमाल करने को कहा। पहले जो डीपीआर बनाई गई थी उसमें ऑडिटोरियम निर्माण पर करीब 17 करोड़ रुपए खर्च होने की बात आई थी।

बैठक में नगर आयुक्त नवीन कुमार ने कहा कि ऑडिटोरियम की वर्तमान इमारत जजर्र स्थिति में है। आईआईटी पटना की टीम की जांच में भी इसे जर्जर घोषित किया जा चुका है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD