घर बड़ा हो या छोटा, साफ-सफाई करना या करवाना एक टेंशन वाला काम है और अगर ऐसे में काम वाली बाई अचानक छुट्टी मार ले, तो खुद को ही पूरे घर की साफ-सफाई करनी पड़ जाती है।मुसीबत तब और बढ़ जाती है जब आपके घर में बुजुर्ग हों और आप काम से सिलसिले में घर से दूर रह रहे हों, ऐसे में घर की साफ-सफाई करना और कठिन काम हो जाता है। लेकिन आपको घर के झाडू-पोछे की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताने वाले हैं, जो दिखने में तो छोटा है लेकिन साफ-सफाई का काम चुटकियों में निपटा देता है। और अच्छी बात यह है कि इस मशीन को लेने के बाद आपको काम वाली बाई के नखरे झेलने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल हम बात कर रहे हैं इकोवैक्स (ECOVACS) के DEEBOT N8 PRO वैक्यूम एंड मॉपिंग रोबोट की। यह रोबोट घूम-घूम कर पूरे घर की सफाई करेगा, बस आपके एक बटन दबाने की देरी है। हमें इस रोबोट का रिव्यू करने का मौका मिला। इस रोबोट के साथ कैसा रहा हमारा अनुभव, चलिए आपको बताते हैं….

DEEBOT N8 PRO - ECOVACS Website

सबसे पहले जानते हैं बॉक्स में क्या-क्या मिलेगा
इस रोबोट वैक्यूम क्लीनर का बॉक्स काफी स्लिम है। बॉक्स के चारों और कंपनी की ब्रांडिंग दी गई है और पीछे की तरफ रोबोट के कुछ खास फीचर्स को हाइलाइट किया गया है। बॉक्स में रोबोट के अलावा साइड ब्रश, डॉकिंग स्टेशन और पावर कॉर्ड, क्लीनिंग क्लॉथ प्लेट, वॉशेबल और रीयूजेबल माइक्रोफाइबर क्लीनिंग क्लॉथ और डिस्पोजेबल क्लीनिंग क्लॉथ और कुछ डॉक्यूमेंटेशन (जिसमें वारंटी कार्ड के अलावा यूजर मैनुअल गाइड) मिलते हैं।

दिखने में कैसा है रोबोट
हमे रिव्यू करने के लिए व्हाइट कलर का यूनिट मिला, जो दिखने में काफी सुंदर है। इसका शेप सर्कुलर है। ऊपर से इसका डिजाइन काफी क्लीन है, टॉप पर पावर बटन है, टॉप कवर और एक छोटा सा उभरा हुआ पार्ट है, जिसमें सेंसर लगा हुआ है। इसी सेंसर की मदद से रोबोट घर को स्कैन और नेविगेट करता है। जबकि नीचे से देखने पर इसके कई सारे पार्ट देखते हैं, जिसमें इसके व्हील्स और ब्रश शामिल हैं। आगे की तरफ इसमें एंटी कॉलीजन बंपर लगे हैं जबकि रोबोट के पीछे एक कंपार्टमेंट है, जिसमें पोछे के लिए पानी भरना होता है। ओवरऑल दिखने में काफी कॉम्पैक्ट है और इसे रखने के लिए घर में बस एक छोटा सा स्पेस चाहिए।

चुटकियों में हो जाएगा इंस्टॉल
इंस्टॉलेशन का प्रोसेस भी आसान है। इसके लिए सबसे पहले रोबोट और डॉकिंग स्टेशन पर लगीं सारी स्ट्रिप्स और फिल्म निकल लें ताकि सभी सेंसर अच्छी तरह से काम कर सकें। उसके बाद डॉकिंग स्टेशन दीवार से सटा कर रखे दें और केबल को पावर आउटपुट में लगा कर ऑन कर दें। उसके बाद रोबोट के पीछे साइड ब्रश लगाएं और रोबोट के ऊपर दिए कवर को खोलकर पावर ऑन कर दें। याद रहे पावर बटन ऑन होने पर ही रोबोट चार्ज होगा और बाकी काम करेगा। खास बात यह है कि डॉकिंग स्टेशन की मदद से रोबोट काफी तेजी से चार्ज होता है। रोबोट में ढेर सारे फीचर्स हैं, जिनका यूज करने के लिए आपको EVOVACS HOME APP डाउनलोड करना होगा। ऐप एंड्रॉइड फोन के लिए गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल डिवाइस के ऐप स्टोर दोनों जगह मौजूद है। अपने फोन को वाई-फाई (2.4GHz) से कनेक्ट करें। अब ऐप ओपन कर मांगी जा रही सभी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और सेटअप कम्प्लीट करें। रोबोट में सॉलिड लाइट दिखने लगे, तो समझ जाएं कि आपका रोबोट वाई-फाई से कनेक्ट हो गया है। एक बार इंस्टॉलेशन कम्प्लीट हो जाने के बाद अब आगे का लगभग सारा काम ऐप से ही पूरा होगा। (नोट- इंस्टॉलेशन पूरा करने में कंपनी का एग्जीक्यूटिव आपकी पूरी मदद करेगा।)

सेंसर की मदद से बना लेता है पूरे फ्लोर का सटीक मैप
दरअसल रोबोट TrueDetect 3D और TrueMapping technology से लैस है। ये सेंसर रोबोट के ऊपर बने बंप में लगा है, जिसकी मदद से सफाई करने से पहले ये मौजूदा फ्लोर का पूरा मैपिंग तैयार करता है। अलग-अलग फ्लोर के लिए रोबोट अलग मैप तैयार करता है। पावरफुल सक्सशन मोटर (2600 Pa) के साथ आने वाला ये रोबोट तेज ही नहीं बल्कि बेहतरीन सफाई करता है। ये रोबोट 2 इन 1 रोबोट वैक्यूम क्लीनर है, जिसे कुछ ब्रांड हाइब्रिड भी बोलते हैं। इसका सीधा सा मलतब यह है कि वैक्यूम (झाडू) तो लगाता ही है साथ ही मॉप (पोछा) लगाने का भी काम करता है। यह अपनी एडवांस टेक्नोलॉजी की मदद से खुद तय करता है कि किस समय किस काम की जरूरत है। कई बार ये दोनों काम करता है, तो कई बार यह सिर्फ धूल ही साफ करता है। उदाहरण से समझें तो जब रोबोट किसी कारपेट पर होता है तो यह खुद समझ जाता है कि यहां पानी का छिड़काव नहीं करना है और ऐसे में ये सिर्फ धूल साफ करता है।

सामान को डिस्टर्ब किए बिना नजदीक जाकर सफाई करता है
अपनी 3D स्कैनिंग एल्गोरिदम की बदौलत, रोबोट बखूबी कमरे में रखे छोटे-बड़े ऑब्जेक्ट को स्कैन कर लेता है और उनसे बिना टकराए अपना काम पूरा कर लेता है। इसका मतलब यह कि अगर आपके कमरे में सामान ज्यादा है तो भी आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। कंपनी का कहना है कि रोबोट चीजों को काफी डेप्थ से स्कैन करता है, ताकि ये सामान को डिस्टर्ब किए बिना उसके जितना हो सके नजदीक जाकर सफाई कर सके। टेस्टिंग के दौरान हमने भी देखा कि रोबोट चीजों को डिस्टर्ब किए बिना बेहद नजदीक जाकर साफ-सफाई करता है। एक अच्छी बात यह भी लगी कि साफ-सफाई करते वक्त यह ज्यादा आवाज भी नहीं करता है, यानी आप अपना कोई जरूरी काम कर रहे हैं, तो रोबोट आपको डिस्टर्ब नहीं करता।

nps-builders

चार्जिंग खत्म हुई तो खुद जाएगा चार्ज होने
अगर काम करते समय बीच में इसकी चार्जिंग खत्म होने वाली होती है, तो यह खुद चार्जिंग डॉक तक पहुंच जाता है और समझदार इतना है कि पर्याप्त चार्ज होने पर यह फिर से उसी स्थान पर आकर वापस काम शुरू कर देता है। इसके ऐप में कई सारे मोड है। जैसी ही आप ऐप ओपन करते हैं आपके सामने Auto Cleaning और Recharge ऑप्शन आते हैं। ऑटो क्लीनिंग पर क्लिक करते ही यह मैप के अनुसार सफाई करना शुरू कर देता है। वहीं, जैसी ही आप रिचार्ज पर क्लिक करते हैं तो उसी ये वापस समय चार्जिंग डॉक पर चला जाता है और चार्ज होने लगता है। चार्जिंग परसेंटेज आपको ऐप पर दिखाई देता है। आपको इसके सीढ़ियों से गिरने का टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। सेंसर से मदद से खुद अपने आप को गिरने से बचाता है। अलर आप नीचे वाले फ्लोर की सफाई करना चाहते हैं, तो आपको इसे उठाकर नीचे ले जाना पड़ेगा, वहां जाते ही ये काम शुरू करने से पहले खुद-ब-खुद डिटेक्ट कर लेगा यह दूसरा फ्लोर है और उस मैप के अनुसार सफाई करना शुरू कर देगा।

ऐप यूजर करना भी बेहद सिंपल
ऐप पर आपको Enter Smart Cleaning ऑप्शन भी दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करते ही आपके सामने मैप और ठीक उसके नीचे 3 ऑप्शन Area, Auto और Custom दिखाई देंगे। पहला ऑप्शन यानी Area से आप मैप के किसी स्पेसिफिक एरिया को सिलेक्ट कर सकते हैं और रोबोट केवल उसी एरिया में जाकर सफाई करेगा। Auto पर क्लिक करने से रोबोट पूरे फ्लोर की सफाई करेगा जबकि Custom से आप किसी मैप के किसी छोटे हिस्से को भी चुन सकते हैं। ऐसा करने पर वर्चुअल ब्राउंडी बन जाती है, जिसे आप ऐप पर देख सकते हैं और रोबोट केबल उसी हिस्से की सफाई करके वापस चार्जिंग डॉक पर आ जाएगा। इसमें आप हर फ्लोर के लिए अलग-अलग मैप भी बना सकते हैं।

हमारी राय
ओवर ऑल देखा जाए, तो DEEBOT N8 PRO वाकई में कमाल का डिवाइस है, जिसमें यूज करना का हमारा एक्सपीरियंस शानदार रहा। आप इसे गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा के जरिए बोलकर भी कमांड दे सकते हैं। आप बेफ्रिक होकर अपने दूसरे कामों पर फोकस कर सकते हैं। इतना ही नहीं, ऐप के जरिए दूर से भी रोबोट से अपने घर का सफाई करवा सकते हैं यानी ऑफिस से घर आने से पहले आपको अपना घर साफ मिलेगा। अगर आप अपने घर या ऑफिस के लिए एक वैक्यूम क्लीनर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। अमेजन पर इसकी रेगुलर प्राइस 42,900 हजार रुपये है लेकिन फिलहाल अमेजन प्राइस डे सेल में ये केवल 29,900 रुपये में मिल रहा है।

Source : Hindustan

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *