बिहार मार्च 2025 में महिला कबड्डी विश्व कप के दूसरे संस्करण की मेजबानी करेगा। यह प्रतिष्ठित आयोजन राजगीर खेल अकादमी के इंडोर हॉल में होगा। इस टूर्नामेंट में भारत समेत 14 देशों की टीमें भाग लेंगी। संभावित टीमों में चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, नेपाल, पाकिस्तान, ईरान, इंडोनेशिया, श्रीलंका, थाइलैंड, पोलैंड, अर्जेंटीना और दक्षिण अफ्रीका के नाम शामिल हैं।
पाकिस्तान की भी टीम टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकती है। हालांकि, राज्य खेल प्राधिकरण के मुताबिक भाग लेने वाली टीमों के नाम अभी संभावित हैं।
रविवार को आयोजन के संबंध में ईरान से अंतरराष्ट्रीय कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष और एशियन कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष बिहार पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने बिहार खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण से मुलाकात की और विश्व कप की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की।
महिला कबड्डी विश्व कप का पहला आयोजन 2012 में पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में हुआ था। यह दूसरी बार है जब बिहार इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी करेगा।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि कबड्डी फेडरेशन और प्राधिकरण के बीच समझौता (एमओयू) होते ही आयोजन की तिथि की औपचारिक घोषणा की जाएगी।
महिला कबड्डी विश्व कप के आयोजन से बिहार के खेल जगत को नई पहचान मिलने की उम्मीद है। राजगीर खेल अकादमी में इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं।