राज्य के पर्यटकीय स्थलों की ब्रांडिंग बिहार की नामचीन हस्तियां करेंगी। पर्यटन विभाग ने फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी, पंकज त्रिपाठी जैसी हस्तियों से सम्पर्क साधा है। विभिन्न क्षेत्रों में देश-दुनिया में काम कर रहे बिहारियों की सेवा लेने के लिए पर्यटन विभाग ने पत्र भेजना शुरू कर दिया है। अब तक 10 हस्तियों को पत्र भेजा जा चुका है।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी व पंकज त्रिपाठी के अलावा नीतू चंद्रा से भी सम्पर्क साधा गया है। पूर्व वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल, गणितज्ञ आनंद कुमार, गायिका मैथिली ठाकुर को भी विभाग ने पत्र भेजा है। मैथिली ठाकुर और गणितज्ञ आनंद ने बिहार के पर्यटन स्थलों की ब्रांडिंग करने पर अपनी सहमति जता दी है। बाकी शख्सियतों की मंजूरी मिलने का विभाग इंतजार कर रहा है। विभाग का मानना है कि बिहारी मूल के ये शख्सियत देश-विदेश में कार्यक्रम किया करते हैं। अगर वैसे मंचों पर ये बिहार के पर्यटक स्थलों का एक बार भी जिक्र कर दें तो राज्य में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। हालांकि इस काम के लिए विभाग की ओर से शख्सियतों को कोई राशि नहीं दी जाएगी। विशेष ट्रिप के नाम पर कभी-कभार आने-जाने का हवाई किराया, रहने-खाने की व्यवस्था सरकार के स्तर पर जरूर की जाएगी।
विभाग ने अपने पत्र में इन शर्तों का हवाला दे दिया है ताकि भविष्य में राशि को लेकर किसी तरह का कोई विवाद उत्पन्न न हो। पर्यटन विभाग के निदेशक यशस्पति मिश्रा ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि राज्य में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो। इसके लिए अलग-अलग कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
पर्यटक स्थलों के विकास के लिए कई योजना शुरू की गई है। इनमें से कुछ पूरी हुई है और कुछ आने वाले दिनों में पूरी हो जाएगी। इसी कड़ी में यह तय किया गया है कि राज्य के पर्यटक स्थलों का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार हो। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर बिहार के पर्यटकीय स्थलों की ब्रांडिंग की जा रही है। देश-विदेश के और अधिक लोगों को बिहार के पर्यटक स्थलों की जानकारी मिले, इसके लिए राज्य के नामचीन हस्तियों से सम्पर्क साधा गया है।
Source : Hindustan