मुजफ्फरपुर के कल्याणी चौराहा को अगले 10 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। यातायात बंद करने का आदेश स्मार्ट सिटी के एमडी नवीन कुमार ने यातायात बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि इसके चारों मुहाने को बंदकर सड़क ढलाई होगी। हालांकि कल्याणी चौक बंद करने का असर ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ेगा क्योंकि इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई वैकल्पिक मार्ग तय नहीं किया गया है।

मोतीझील की तरफ से आने वाले लोग कल्याणी मुहाने पर फंसते दिखाई देंगे। इसी तरह जवाहरलाल रोड, हरिसभा, छोटी कल्याणी और केदारनाथ रोड से आने वाले लोग भी मुहाने पर आकर अटकेंगे। जो लोग कार से कल्याणी की ओर जाना चाहते है उनके लिए निकलना भी मुश्किल होगा। क्योंकि पहले से ही स्टेशन रोड की तरफ से मोतीझील के एंट्री प्वाइंट को धर्मशाला चौक के पास बंद कर दिया गया है।

वहीं सरैयागंज में सूतापट्टी मोड़ के पास भी एक लेन बंद कर दिया गया है। कल्याणी चौक के बंद होने से सरैयागंज, गोला, टावर चौक, तिलकमैदान रोड, हरिसभा चौक, स्टेशन रोड, छोटी कल्याणी, पुरानी बाजार, कलमबाग रोड और साहू रोड पर भारी दबाव देखने को मिलेगा। इन मार्गों पर पहले से ही दिनभर जाम रहता था और अब तो इन मार्गों पर भयंकर जाम देखने को मिलेगी।

आपको बता दें कि स्मार्ट सिटी के एमडी ने कल्याणी चौक को बंद करने का आदेश देते हुए कहा है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी जंक्शन इम्प्रूवमेंट का काम कर रही है। इससे चौक पर सड़क की ऊंचाई बढ़ेगी ताकि जलजमाव की समस्या उत्पन्न न हो। कंपनी की तरफ से रोड और नाला सौंदर्यीकरण के लिए यातायात बंद करने का आग्रह किया गया है। इस वजह से शुक्रवार रात से चौक बंद कर दिया गया है। निर्माण कंपनी को चारों तरफ से बैरिकेडिंग लगाकर बंद करने का निर्देश दिया गया है और साथ ही में 10 दिन के अंदर निर्माण कार्य पूरा करने का आदेश दिया गया है।

कल्याणी चौक का सौंदर्यीकरण पहले से प्रस्तावित है। बरसात से पहले निर्माण कंपनी को काम कराने के लिए कहा गया है। बरसात में कल्याणी पर जलजमाव भी होता है। ऐसे में थोड़ी परेशानी होगी, लेकिन काम हो जाने के बाद जलजमाव नहीं होगा।

– निर्मला देवी, मेयर

कल्याणी चौक के बंद होने पर कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं है। इसके लिए लोगों को दूरी से घूमकर कलमबाग, अघोरिया बजार, सरैयागंज, पुरानी बाजार मार्ग से आना-जाना होगा। इन मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती बढ़ाई जाएगी, ताकि जाम न लगे।

– धर्मेंद्र कुमार, ट्रैफिक थानेदार

Input : Hindustan

nps-builders

Pooja

Passionate and seasoned News Editor with a keen eye for impactful stories and a commitment to journalistic excellence. Over 3 years of experience in the dynamic field of news editing, ensuring accuracy,...