बेगूसराय से सीपीएम उम्मीदवार कन्हैया कुमार के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है। बता दें कि कन्हैया पर बिना इजाजत सभा करने का आरोप है। बता दें कि बेगूसराय से बीजेपी ने गिरिराज सिंह और महागठबंधन ने तनवीर हसन को चुनाव मैदान में उतारा है। बेगूसराय में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है और तीनों ही पार्टियों की राह आसान नहीं दिख रही है।
बेगूसराय से सीपीएम उम्मीदवार कन्हैया कुमार के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है। बता दें कि कन्हैया पर बिना इजाजत सभा करने का आरोप है। बता दें कि बेगूसराय से बीजेपी ने गिरिराज सिंह और महागठबंधन ने तनवीर हसन को चुनाव मैदान में उतारा है। बेगूसराय में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है और तीनों ही पार्टियों की राह आसान नहीं दिख रही है।
बुधवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर निशाना साधते हुए कन्हैया ने कहा कि अगर मैं अपराधी या दोषी हूं तो सरकार मुझे जेल में क्यों नहीं डाल देती? रही बात गिरिराज सिंह की तो वो अपने अनाप-शनाप बयानों के लिए सदैव जाने जाते हैं। यही वजह है कि आम लोगों को गिरिराज सिंह के मंत्रालय तक का पता नहीं है लेकिन अनाप-शनाप बयानबाजी की वजह से गिरिराज सिंह का नाम सबको पता है।
वीजा मंत्री जी, नाग-साँप रहने दीजिए, ये बताइए गिरगिट आपको देखकर शर्माता क्यों है? 'नानी की कहानी' में पता चला है कि आप जब बच्चे थे तब गिरगिट आपको देखकर रास्ता बदल लेते थे। 😝 https://t.co/Kxr1WbggrM
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) April 1, 2019
बता दें कि चुनाव प्रचार में लगे कन्हैया कुमार को विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। चुनाव प्रचार करने के दौरान नीमा चांदपुरा के लोगों ने कन्हैया के काफिले को रोक दिया और गांव में घुसने तक नहीं दिया।