बेगूसराय लोकसभा सीट से सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने देश की जनता से वोट करने की अपील की है. दरअसल, आज लोकसभा चुनाव के लिए देश भर में पहले चरण का मतदान हो रहा है. बिहार में भी चार लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. इनमें औरंगाबाद, जमुई, गया और नवादा लोकसभा सीटें शामिल हैं. इसी बीच कन्हैया कुमार ने वोटिंग की अपील करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
कन्हैया कुमार ने ट्विटर पर लिखा है कि आज वोटिंग का पहला दिन है, उम्मीद है आपका वोट संविधान को ख़तरे में डालने वालों की साज़िशों पर चोट करेगा. वोट देने के लिए घर से ज़रूर निकलें. लोकतंत्र आपकी भागीदारी से ही मज़बूत बनता है. जाहिर है कि कन्हैया कुमार एक तरफ जहां लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं तो दूसरी ओर वो निशाना भी साध रहे हैं.
आज वोटिंग का पहला दिन है, उम्मीद है आपका वोट संविधान को ख़तरे में डालने वालों की साज़िशों पर चोट करेगा। वोट देने के लिए घर से ज़रूर निकलें। लोकतंत्र आपकी भागीदारी से ही मज़बूत बनता है। 🙏#VoteForIndia
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) April 11, 2019
आपको बता दें कि पहले चरण में देशभर की 91 लोकसभा सीटों और चार राज्यों की विधानसभा के लिए मतदान सुबह से ही जारी है. इधर बिहार में चारों लोकसभा सीटों पर भी खूब मतदान हो रहा है. भारी तादाद में वोटर पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
बिहार में जिन चार लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है उन सभी पर एनडीए बनाम महागठबंधन की लड़ाई है. बात करें जमुई की तो एलजेपी के चिराग पासवान बनाम रालोसपा के भूदेव चौधरी मैदान में हैं. वहीं नवादा सीट पर एलजेपी के चंदन कुमार बनाम राजद की विभा देवी के बीच में मुकाबला है. औरंगाबाद में भाजपा से सुशील कुमार सिंह और हम से उपेंद्र प्रसाद मैदान में हैं. और चौथी सीट गया में जीतन राम मांझी बनाम विजय कुमार मांझी की लड़ाई है. इसी बीच कन्हैया कुमार ने बड़ी अपील कर दी है.
Input : Live Cities