कांटी चौक पर सोमवार को अंडरपास के सर्विस लेन में ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी समेत तीन लोगों को कुचल दिया। एक की मौके पर ही मौत हो गई। दो ने एसकेएमसीएच में दम तोड़ दिया। हादसे में पखनाहा के राजीव कुमार व उसकी पत्नी शकुंतला देवी और गायघाट के युवक राजू उर्फ राजेश की मौत हुई है।
दारोगा रामनाथ प्रसाद ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवारवालों के बयान पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मीनापुर के पखनाहा निवासी राजीव कुमार (45) पत्नी शकुंतला देवी के साथ बाइक से कांटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान छाई लोड अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी व एक अन्य युवक को कुचल दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भागने लगा। जब लोगों ने ट्रक का पीछा किया तब चालक ट्रक छोड़ भाग निकला।
सूचना मिलने पर पानापुर ओपी प्रभारी हरेराम पासवान व कांटी थाना के दारोगा रामनाथ प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे। राजीव की मौत कांटी सीएचसी में हो गई जबकि शकुंतला देवी ने एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में घायल राजू गायघाट थाना में गाड़ी चलाता था। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। राजीव पहले पानापुर ओपी में रसोईया था। फिलहाल गायघाट में रसोईया का काम करता था। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया।
कांटी चौक पर सोमवार को अंडरपास के सर्विस लेन में बेकाबू ट्रक ने तीन लोगों की जान ले ली। घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। हादसे में पखनाहा के राजीव कुमार व उसकी पत्नी शकुंतला देवी और गायघाट के युवक राजू उर्फ राजेश की मौत हुई है।
हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में चीख पुकार मच गई। परिवार के लोग भागे-भागे कांटी सीएचसी पहुंचे। वहां राजीव का शव देखकर घरवाले रोने-बिलखने लगे। मृतक के भाई मुन्ना राम ने बताया कि राजीव के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। बड़ा लड़का मौसम 16 वर्ष, आकाश 13 वर्ष व सुभाष 10 वर्ष का है। राजीव पहले पानापुर ओपी में रसोईया था। फिलहाल गायघाट में रसोईया का काम करता था।डीएसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि हादसे में घायल तीनों की मौत हो गई है। सभी शवों को एसकेएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है।
Source : Hindustan