कोरोना महामारी की वजह से दो साल बाद फिर शुरू हो रही कांवर यात्रा पर आतंकी खतरा मंडरा रहा है। कट्टरपंथियों और आतंकियों के निशाने पर कांवर यात्रा होने की आशंका के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने सतर्कता के निर्देश के साथ एडवाइजरी जारी की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सतर्क रहने और कांवर यात्रियों की सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए हैं।
सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कांवर यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों से कहा है कि वे कांवरियों की सुरक्षा बढ़ाने के तत्काल इंतजाम करें।
ट्रेन की सुरक्षा कड़ी करने को कहा: खुफिया ब्यूरो की रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों को अलर्ट किया है। गृह मंत्रालय ने ट्रेन की सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश भी दिए हैं। परामर्श के मुताबिक, कांवर यात्रा के दौरान किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए राज्य बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात करें।
दिल्ली पुलिस की सलाह : दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने कांवर यात्रा को लेकर एक अलग तरह की सलाह जारी की है। अपने सुझाव में स्पेशल ब्रांच ने कांवर यात्रा मार्ग से लोहारों को स्थानांतरित करने को कहा है, क्योंकि वे मांसाहार खाते हैं। स्पेशल ब्रांच की सलाह के अनुसार यात्रा का मार्ग इस तरह तैयार किया जाए कि वे कांवर यात्रियों के मार्ग में न आएं।
बिहार में सीसीटीवी से निगरानी : उधर, बिहार के सुल्तानपुर से देवघर तक के 105 किलोमीटर के कांवर पथ को पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे की जद में रखा गया है। सीसीटीवी के जरिए पूरे रास्ते और कांवरियों पर हर पल नजर रखी जा रही है। देवघर और बासुकीनाथ में कुल मिलाकर 14000 से अधिक पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।
यूपी : 151 कंपनी पीएसी तैनात की गई
यूपी में कांवर यात्रा के लिए कुल 840 मार्ग चिह्नित हैं, जिनकी कुल दूरी 12356 किलोमीटर है। यात्रा से संबंधित जिलों को 151 कंपनी पीएसी के अलावा 11 कंपनी केंद्रीय पुलिस बल तैनात किए गए हैं।
हरिद्वार : पांच करोड़ कांवरिये आएंगे
हरिद्वार से लेकर नीलकंठ तक दस हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा पैरामिलिट्री फोर्स की छह कंपनियां भी हरिद्वार पहुंच चुकी हैं। इस बार पांच करोड़ कांवरियों के हरिद्वार आने की संभावना है।
● इस बार कांवर के लिए हरिद्वार से दिल्ली तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है।
● योजना है कि हाईवे में एक तरफ से कांवर यात्रा गुरजेगी तो वहीं दूसरी तरफ यातायात चलता रहेगा।
● उत्तराखंड और यूपी पुलिस ने संयुक्त रूप से इस नई व्यवस्था को लागू करने की तैयारी की है।
● इस व्यवस्था के तहत कांवरियों के लिए पहले ही मार्ग को खाली करा दिया जाएगा।
● यूपी पुलिस ने भी इस पर अपनी सहमति दे दी है। वे भी हाईवे पर एक तरफ कांवर यात्रा का संचालन करेंगे।
Source : Hindustan