बारसोई के दो युवकों में सोशल मीडिया पर वायरल होने की दीवानगी ने दोनों के जिंदगी की रील ही खत्म कर दी। दो दोस्त गुरुवार को बारसोई रेलवे स्टेशन के आउटर के समीप रेलवे पटरी पर रील्स बना रहे थे। दो रील्स बनाकर इंस्टाग्राम में अपलोड भी कर दिया था। जिसमें युवक ने रेलवे ट्रैक पर ‘जो फिसल जाए मैं वह दीवाना नहीं’ गाने पर रील्स बनाया और अपलोड किया। इसके बाद एक डायलॉग ‘उसने मुझे जब छोड़ा जब उसकी मुझे आदत हो गई थी’ रील्स बनाकर रेलवे पटरी पर गिर गया और इस रील्स को भी इंस्टाग्राम में अपलोड कर दिया।
तीसरा रील्स बनाने में ट्रैक पर मशगूल थे इसी दौरान राजधानी एक्सप्रेस आई और एक क्षण के लिए भी मौका संभलने के लिए नहीं दिया। एक युवक जो रील्स के लिए एक्टिंग कर रहे थे, उनका चिथड़ा उड़ गया। उनके शरीर के एक दर्जन टुकड़े हो गए। शूटिंग कर रहे एक युवक को सिर पर गंभीर चोटें आई। उसकी भी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
दोनों युवकों का घर एक ही गांव बारसोई प्रखंड अंतर्गत लहारिया पंचायत के वार्ड-5 में था। 18 वर्षीय मो. बरकतुल्लाह ने मौलवी की पढ़ाई की थी और दूसरे 15 वर्षीय मो. सरवर सातवीं का छात्र था। दोनों दोस्त अक्सर रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते थे। इन लोगों ने गुरुवार की सुबह ही बच्चों के साथ भी डांस का रील बनाया था। कुछ अलग करने की चाह में शाम में वे रेलवे पटरी पर गए थे।
Source : Dainik Bhaskar