MUZAFFARPUR : दीपावली व छठ पर महानगरों से घर लौटने और फिर पर्व के बाद वापसी में जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ेगी। इस दौरान नशाखुरानी, पॉकेटमार, अटैची-बैग लिफ्टर, ऑटो व ई-रिक्शा गैंग की भी सक्रियता बढ़ जाती है। यात्रियों की सुरक्षा व उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए बिहार पुलिस ने भी तैयारी शुरू कर दी है।

डीजीपी आरएस भट्टी ने जोनल आईजी, रेल आईजी, सभी एसएसपी-सिटी एसपी, रेल एसपी के साथ छठ महावर्प के दौरान भीड़ की तैयारी की वीसी से समीक्षा की। उन्होंने छठ के दौरान रेल यात्रियों को सुरक्षित घर पहुंचने के लिए ठोस उपाय के निर्देश दिये। इसके तहत रात में ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को सुरक्षित घर तक पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित कर बस सेवा शुरू करने को कहा।

सादे लिबास में जंक्शन पर रहेगी जिला पुलिस डीजीपी ने अधिकारियों को जंक्शन पर जिला पुलिस की तैनाती के निर्देश दिये। कहा कि जिला पुलिस सादे लिबास में रहकर रेल थाना व आरपीएफ के साथ मिलकर संदिग्धों पर नजर रखेगी।

स्टेशन के बाहर ट्रैफिक की जिम्मेवारी स्थानीय थानों की होगी, ताकि जाम नहीं लगे। दीपावली के बाद और छठ के अगले सप्ताह तक जिला पुलिस की सक्रियता स्टेशन के आसपास रहेगी।

छठ को लेकर पूमरे की ओर से पूजा स्पेशल ट्रेन 500 से अधिक फेरा लगाएगी। इससे हजारों यात्री आएंगे। रेलवे पहले ही अधिकारियों और आरपीएफ को अलर्ट कर चुका है।

छठ के दौरान जंक्शन पर जिला पुलिस की तैनाती होगी। नशाखुरानी गिरोह की निगरानी की जाएगी। रात में यात्रियों के लिए बस सेवा चालू होगी। रेल यात्रियों को पर्व के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। – राकेश कुमार, एसएसपी मुजफ्फरपुर

छठ पूजा पर भीड़ प्रबंधन के लिए सूबे के मुख्य सचिव की बैठक में पूर्व मध्य रेल के प्रमुख अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में मंडल रेल प्रबंधक भी वीसी से जुड़े थे। बैठक में भीड़ प्रबंधन के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा और समाधान के उपाय निकाले गए। बैठक में सोनपुर के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने भीड़ नियंत्रण को तीन प्रमुख बिंदुओं की जानकारी दी।

डीआरएम ने रेलवे ट्रैक से सटे छठ घाटों के पास बाड़ लगाने का सुझाव दिया। इसके अलावा छठ के दौरान मानव रहित लेवल क्रॉसिंग को मानव युक्त किया जाएगा। साथ ही सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर सहित प्रमुख रेलवे स्टेशनों के लिए एक निकासी योजना प्रस्तावित की गई। इससे इन स्टेशनों पर जुटने वाली बड़ी भीड़ की सुरक्षित और कुशल आवाजाही हो सकेगी। कंट्रोल रूम में सरकार के एक प्रतिनिधि को नियुक्त करने का अनुरोध करने का भी सुझाव दिया गया।

पर्व में यात्रियों की सुरक्षा और उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाने को लेकर बिहार पुलिस ने शुरू की तैयारी
जंक्शन पर होगी जिला पुलिस की तैनाती, रात में मिलेगी बस सुविधा

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD