आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘कश्मीर फाइल्स‘ फिल्म को लेकर बीजेपी पर करारे हमले किए. दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के नाम पर कुछ लोग करोड़ों रुपये कमा रहे हैं और बीजेपी के नेता ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी झूठी फिल्म के पोस्टर लगा रहे हैं. क्या बीजेपी वाले इसी के लिए राजनीति में आए थे? कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की मांग पर केजरीवाल ने बीजेपी नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि फिल्म को यूट्यूब पर डाल दो, सारी फिल्म फ्री हो जाएगी. इस दौरान केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा.
दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में गुरुवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की बीजेपी की मांग पर जमकर बरसे. कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार को लेकर बनी इस फिल्म को बिहार, एमपी, हरियाणा, यूपी, गुजरात, त्रिपुरा, गोवा और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में टैक्स फ्री किया जा चुका है. बीजेपी नेता दिल्ली में भी इसे टैक्स फ्री करने की मांग कर रहे हैं. एक दिन पहले बुधवार को बीजेपी विधायकों ने इसे लेकर विधानसभा में प्रदर्शन भी किया था.
BJP wants #TheKashmirFiles to be tax free.
Why not ask @vivekagnihotri to upload the whole movie on YouTube for FREE?
-CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/gXsxLmIZ09
— AAP (@AamAadmiParty) March 24, 2022
इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को इसका जिक्र करते हुए कहा कि हरियाणा में भाजपा के एक विधायक ने पार्क में फिल्म की फ्री स्क्रीनिंग की बात कही थी, लेकिन तुरंत ही विवेक अग्निहोत्री का ट्वीट आ गया कि फ्री में स्क्रीनिंग नहीं होनी चाहिए. फिल्म दिखानी है तो टिकट लेकर दिखाओ. केजरीवाल ने कहा कि अब बीजेपी के नेता दारू पर शोर नहीं करते क्योंकि कश्मीर फाइल्स आ गई है. कश्मीरी पंडितों के नाम पर कुछ लोग करोड़ों रुपए कमा रहे हैं और भाजपा वालों को पोस्टर लगाने का काम दे दिया है. आंखें खोलो. झूठी फिल्म का प्रमोशन करना तो बंद करो.
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि 8 साल केंद्र में सरकार चलाने के बाद किसी देश के प्रधानमंत्री को विवेक अग्निहोत्री के चरणों में शरण लेनी पड़े तो इसका मतलब उस प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल में कोई काम नहीं किया. 8 साल खराब कर दिए.
https://twitter.com/ThePlacardGuy/status/1506965441507311621
सुझाव तो सही है!
इस पर तुरंत अमल करना चाहिए!
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) March 24, 2022
बीजेपी ने किया पलटवार
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा गुरुवार को विधानसभा में दिए भाषण की बीजेपी ने कड़ी निंदा की. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, ” आज मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में सभी राजनीतिक मर्यादाओं को तोड़ दिया.
आदेश गुप्ता ने कहा, “मुख्यमंत्री ने अपने भाषण का अधिकांश भाग भाजपा की ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को मनोरंजन कर मुक्त करने की मांग पर केंद्रित किया और उनका भाषण कश्मीरियों की पीड़ा के प्रति उनकी संवेदनहीनता को दर्शा रहा था.”
राष्ट्र की सेवा और पंडितों के प्रेम में @vivekagnihotri इतना तो कर ही सकते हैं. https://t.co/06Zx657p1w
— Atul Chaurasia (@BeechBazar) March 24, 2022
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, “खेद है की मुख्यमंत्री जो खुद अक्सर फिल्में देखते, उन पर टिप्पणी करते हैं वह आज देश के नागरिकों पर हुऐ आत्याचारों को दर्शाती फिल्म को मनोरंजन कर से मुक्त करना तो दूर उसको एक अच्छी फिल्म के रूप में भी स्वीकार करने से बच रहे हैं.”
“इस फिल्म ने उनके कुछ जेएनयू के मित्रों की पोल खोली”
आदेश गुप्ता ने कहा, “आम आदमी पार्टी का इतिहास रहा है की उसके नेताओं ने कश्मीर में अलगाववादियों की जनमत संग्रह की मांग का समर्थन किया था, ऐसी पार्टी से ‘द कश्मीर फाइल्स’ की सराहना की उम्मीद रखना निरर्थक है. यह भी संभव है की इस फिल्म ने उनके कुछ जेएनयू के मित्रों की पोल खोली है तो इसलिए ये मुख्यमंत्री को नापसंद है.”
बीजेपी नेता ने कहा, “विधानसभा सदन में 130 करोड़ भारतीयों के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को लेकर जिस भाषा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टिप्पणी की वह उनके राजनीतिक संस्कारों के निचले स्तर को दर्शाता है.”
“फिल्म को मनोरंजन कर से मुक्त करे सरकार”
आदेश गुप्ता ने कहा, “दिल्ली बीजेपी दोबारा मांग करती है की दिल्ली सरकार कश्मीरी पंडितों के प्रति संवेदनशीलता दिखाए और फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को मनोरंजन कर से मुक्त करें.”