अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री कोर्ट को बताएंगे कि कथित शराब घोटाले का पैसा कहां गया। सबूत भी पेश करेंगे। सुनीता ने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली की भलाई के लिए दिए गए संदेश पर भी केजरीवाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। भावुक अंदाज में सुनीता ने कहा कि केजरीवाल का शुगर लेवल ठीक नहीं है। उन्होंने लोगों से उनकी अच्छी सेहत और लंबी आयु के लिए प्रार्थना करने की अपील की।

सुनीता केजरीवाल ने कहा, ‘कल शाम मैं जेल में अरविंद जी से मिलने गई। उन्हें डायबिटीज है, शुगर लेवल ठीक नहीं चल रहे हैं। लेकिन निश्चय दृढ़ है। उन्होंने आतिशी जी को संदेश भेजा था कि दिल्ली में पानी और सीवर की समस्या का हल किया जाए। बताइए क्या गलत किया, लोगों की समस्याओं का समाधान तो होना चाहिए। इस बात पर भी आपके सीएम के खिलाफ केंद्र सरकार ने केस दर्ज किया गया। क्या ये लोग चाहते हैं कि लोग समस्याओं से जूझते रहे। अरविंद जी को इससे बहुत पीड़ा हुई है।’

सुनीता ने आगे कहा, ‘अरविंद जी ने मुझे एक बात यह भी कही कि इस कथित शराब घोटाले में ईडी ने 250 से ज्यादा रेड मार लिए। कथित शराब घोटाले का पैसा ढूंढ़ रहे हैं। अभी तक किसी भी रेड में एक भी पैसा नहीं मिला। संजय सिंह के यहां रेड मारी, मनीष जी के यहां रेड मारी, सत्येंद्र जैन के यहां रेड मारी। एक भी पैसा नहीं मिला। हमारे यहां रेड मारी मात्र 73 हजार रुपए मिले। कथित शराब घोटाले का पैसा है कहां, अरविंद जी ने कहा है कि वह इसका खुलासा 28 मार्च को कोर्ट के सामने करेंगे। सारे देश को सच-सच बताएंगे कि कथित शराब घोटाले का पैसा है कहां। इसका सबूत भी देंगे।’ सुनीता ने अपने पति को सच्चा और साहसी व्यक्ति बताते हुए लोगों से उनकी लंबी आयु की दुआ करने की अपील की। सीएम की पत्नी ने कहा, ‘उन्होंने (केजरीवाल) कहा है कि मेरा शरीर जेल में है, आत्मा आपसे बीच है। आंखें बंद करो मुझे अपने बीच महसूस करेंगे।’

केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद यह दूसरा मौका है जब सुनीता केजरीवाल मीडिया के सामने आईं। इससे पहले उन्होंने जेल से भेजे गए केजरीवाल का एक संदेश पढ़कर मीडिया के सामने सुनाया था। सुनीता ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद केंद्र सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खोला और एक ट्विटर पोस्ट के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। पीएमएलए कोर्ट ने अगले दिन उन्हें 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया था। केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।

Source : Hindustan

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD