बिहार के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों यानी कि केजीबीवी में वार्डन सह शिक्षिका, अंशकालिक शिक्षिका (भाषा, विज्ञान और गणित, सामाजिक विज्ञान) और लेखापाल सह सहायक के खाली पदों पर नियोजन के लिए 13-17 मार्च तक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जायेगी। इसके लिए मुजफ्फरपुर, पटना, दरभंगा, गया, सारण और भागलपुर में सेंटर बनाए गए हैं। मुजफ्फरपुर में भी परीक्षा के लिए तीन केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में जूता-मोजा पहनकर आने अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षार्थी केवल चप्पल पहन कर ही परीक्षा केंद्र पर प्रवेश कर पाएंगे। साथ ही तीनों ही पालियों में विलंब से पहुंचने वाले परीक्षार्थी को एंट्री नहीं दी जाएगी।
बता दें कि विभिन्न पदों पर होने वाली इस परीक्षा में 100 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। सवाल केवल ऑब्जेक्टिव होंगे। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की तरफ से कहा गया है कि 50 एमसीक्यू सवाल आएंगे। तीनों शिफ्ट की परीक्षा अवधि 1 घंटा निर्धारित की गई है।
तिरहुत प्रमंडल के जिलों में रिक्ति पदों की सूची–
मुजफ्फरपुर- 62
शिवहर- 44
सीतामढ़ी -211
पूर्वी चंपारण- 172
पश्चिम चंपारण- 113
वैशाली -107
कुल सीटें- 3976