बिहार पुलिस के तेज-तर्रार अधिकारियों में शुमार आईपीएस अमित लोढ़ा को पदोन्नति मिली है। राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रहे 1998 बैच के अधिकारी अमित लोढ़ा को अब अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) के पद पर प्रोन्नत किया गया है। इस संबंध में अधिसूचना गृह विभाग के अवर सचिव एमएस रिजवानी द्वारा जारी की गई। प्रोन्नति आदेश के अनुसार, उन्हें उनके कनीय अधिकारी रत्न संजय कटियार की सापेक्षता में यह प्रमोशन दिया गया है।

#AD

#AD

वेब सीरीज ‘खाकी’ से चर्चा में आए थे अमित लोढ़ा
आईपीएस अमित लोढ़ा की पहचान न केवल एक सख्त पुलिस अधिकारी के रूप में रही है, बल्कि वह अपनी किताब और उस पर आधारित वेब सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ के चलते भी सुर्खियों में रहे हैं। यह वेब सीरीज उनके पुलिस करियर के अनुभवों पर आधारित थी, जिसने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई।

आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच जारी
प्रमोशन के बावजूद, आईपीएस अमित लोढ़ा कानूनी पेंच में भी फंसे हुए हैं। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और पद के दुरुपयोग के आरोपों में जांच चल रही है। 7 दिसंबर 2022 को विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण कानून की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी उनके खिलाफ जांच शुरू की।

एसवीयू की जांच में करीब ₹2.50 करोड़ की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ था। इन मामलों के चलते लोढ़ा की प्रोन्नति के साथ-साथ उनकी कानूनी चुनौतियां भी बनी हुई हैं। अब यह देखना होगा कि आगे की जांच किस दिशा में बढ़ती है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD