ब्रिटेन दौरे पर गए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पर लंदन में खालिस्तानी समर्थकों ने हंगामा किया। यह घटना उस समय हुई जब जयशंकर चैथम हाउस थिंक टैंक में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपनी कार से रवाना हो रहे थे। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति उनकी कार की ओर दौड़ता है और भारतीय तिरंगे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है।

#AD

#AD

लंदन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संदिग्ध व्यक्ति को काबू में किया और विदेश मंत्री को सुरक्षित वहां से निकाला। इस घटना के बाद भारत सरकार ने ब्रिटेन के समक्ष अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है।

जयशंकर की ब्रिटेन यात्रा और राजनयिक वार्ता

एस जयशंकर मंगलवार को अपनी छह दिवसीय ब्रिटेन और आयरलैंड यात्रा के तहत लंदन पहुंचे थे। उन्होंने वहां ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और विदेश सचिव डेविड लैमी से मुलाकात कर द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की।

भारत के विदेश मंत्रालय ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत कट्टरपंथी समूहों द्वारा लोकतांत्रिक स्वतंत्रता के दुरुपयोग की निंदा करता है और उम्मीद करता है कि ब्रिटेन सरकार अपने राजनयिक दायित्वों का पूरी तरह पालन करेगी।

भारत और ब्रिटेन के बीच रक्षा, व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है। जयशंकर की यह यात्रा दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूती देने के उद्देश्य से की जा रही है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD