प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले मशहूर शिक्षक खान सर की तबीयत बिगड़ने के बाद शनिवार को उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, डिहाइड्रेशन और बुखार की शिकायत के चलते उन्हें डॉ. प्रभात मेमोरियल अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।

खान सर शनिवार को BPSC प्रारंभिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ छात्रों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन में शामिल हुए थे। वे कई घंटों तक प्रदर्शनकारियों के साथ धरनास्थल पर टिके रहे।

प्रदर्शन के बीच यह अफवाह उड़ी कि खान सर को हिरासत में लिया गया है। उनकी पुलिस स्टेशन में ली गई एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिससे खबर आग की तरह फैल गई।

पटना पुलिस ने स्पष्ट किया कि खान सर को न तो हिरासत में लिया गया और न ही गिरफ्तार किया गया। सचिवालय थाना की एसडीपीओ डॉ. अनु कुमारी ने बताया कि खान सर खुद पुलिस स्टेशन पहुंचे थे और अपनी मर्जी से वहां से वापस चले गए।

पटना पुलिस ने खान सर के माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल ‘खान ग्लोबल स्टडीज’ के खिलाफ झूठी FIR दर्ज करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

अस्पताल में खान सर की हालत अब स्थिर है। उनका प्रदर्शन में शामिल होना छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD