देश की 117 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण के तहत मंगलवार को मतदान कराया जा रहा है। लाखों मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है। सुरक्षाकर्मी पूरी जिम्मेदारी के साथ अपनी ड्यूटी में लगे हुए हैं ताकि वोटर बिना किसी बाधा के मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें। वहीं, मतदान केंद्रों से कुछ खूबसूरत तस्वीरें सामने आ रही है जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ले रही हैं।
ऐसी ही एक तस्वीर मंगलवार को एक मतदान केंद्र से आई है जो बेहद क्यूट है। इस तस्वीर को सीआरपीएफ ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। कैप्शन में ‘क्यूटनेस ओवरलोड’ लिखा गया है। दरअसल, इस तस्वीर में एक सुरक्षाकर्मी की गोद में एक छोटा बच्चा बैठा है जिसकी मां मतदान देने के लिए बूथ के अंदर है।
मां मतदान के लिए बूथ के अंदर जाते हुए सुरक्षाकर्मी को अपना बच्चा पकड़ा देती है और निश्चिंत होकर वोट देती है।
CUTENESS OVERLOAD: Well the EVMs will have to wait before this little kid casts vote. However, the kid is happily observing the process in safe hands.
Kid enjoying the company of CRPF while the mother votes.@ECISVEEP#DeshKaMahaTyohar #MyVoteMatters #YourVoteMatters pic.twitter.com/UlS5BgrPQd
— 🇮🇳CRPF🇮🇳 (@crpfindia) April 23, 2019
सीआरपीएफ ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘इस बच्चे के वोटिंग के काबिल होने तक ईवीएम को इंतजार करना होगा। हालांकि, बच्चाा सुरक्षित हाथों में बैठकर खुशी से चुनावी प्रक्रिया को देख रहा है। बच्चा सीआरपीएफ की कंपनी को इंजॉय कर रहा है जबकि मां वोट दे रही हैं।’