जबसे केके पाठक ने शिक्षा विभाग का कमान अपने हाथों में लिया है। तबसे लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं। नये-नये फरमान जारी हो रहे हैं। पिछले दिनों ही उन्होंने आदेश देते हुए कहा था कि अगर बिना सूचना के शिक्षक विद्यालय से गायब मिले तो उनका वेतन बंद कर दिया जायेगा। इसी कड़ी में अब तक 304 टीचर और 25 हेडमास्टरों का वेतन रोक लिया गया है।
गायब रहे हेडमास्टर
बता दें कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश पर एक जुलाई से पटना जिले के स्कूलों में निरीक्षण चल रहा है। 1 से 18 जुलाई के बीच चले निरीक्षण में पटना जिले के स्कूलों में से कुल 304 शिक्षक गायब मिले। अब इन सभी का वेतन रोक दिया गया है। राज्य में 18 दिनों में 304 टीचर और 25 हेडमास्टरों का वेतन रोक दिया गया है।
इस दिन हुई कार्रवाई
जानकरी के मुताबिक सूबे में 1 जुलाई को 46, 3 जुलाई को 25, 4 जुलाई को 18, 5 जुलाई को 11, 6 जुलाई को 14, 7 जुलाई को 11, 8 जुलाई को 10, 10 जुलाई को 18, 11 जुलाई को 10, 12 जुलाई को 38, 13 जुलाई को 45, 14 जुलाई को 15, 15 जुलाई को 14, 17 जुलाई को 15, 18 जुलाई को 14 टीचरों पर कार्रवाई की गयी है।