शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने अचानक वैशाली जिला पहुंचकर स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान केके पाठक ने 6 स्कूलों का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने एक हेडमास्टर को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया। वहीं बताया जा रहा है कि कई शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है। इसी बीच वैशाली के हाजीपुर पहुंचे केके पाठक ने एक टीचर की क्लास लगा दी। केके पाठक ने शिक्षक से कहा कि हाथी की तरह मोटे हो गए हो…प्रिंसिपल काम कर रहा है और तुम यहां पर खड़े हो। जिसके बाद फटकार सुनते ही टीचर ने अपना काम शुरू कर दिया।
"हाथी की तरह मोटा बहुत हो गया है, चल इडियट"
शिक्षा सचिव केके पाठक एक शिक्षक को डांटते हुए। भाषा पर कोई इनको बुरा बोल सकता है,लेकिन काम तो ठीक ही किये। जो खेल का सामान विद्यार्थियों के लिए था वो सब ऐसे ही पड़े सड़ रहा था।#Bihar #EducationDepartment #KKPathak pic.twitter.com/TBg99oCDDL
— बिहार | Bihar ● (@Biharyouth1) August 12, 2023
हाजीपुर के एक स्कूल का निरीक्षण करने के दौरान जब पाठक ने स्पोर्ट्स के स्टॉक रूम को खुलवाया तो बिखरा हुआ सामना देखकर भड़क गए। इसके बाद उन्होंने स्कूल के मास्टर से लेकर प्रिंसिपल तक की क्लास लगा दी। जिसके बाद उन्होंने शिक्षक को फटकार लगाते हुए कहा कि हाथी की तरह मोटा हो गया है इडियट, प्रिंसिपल काम कर रहा है और तुम खड़े हो। बता दें कि मामला हाजीपुर के उत्क्रमित विद्यालय मध्य सेंदुआरी का बताया जा रहा है।