बिहार के चर्चित आईएएस अधिकारी व शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक छुट्टी के बाद वापस पटना लौट आए हैं. शुक्रवार को वापस लौटने के बाद केके पाठक सचिवालय स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपना पदभार संभाला और काम शुरू किया. जानकारी के अनुसार केके पाठक अब शनिवार सुबह 10 बजे विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बता दें कि केके पाठक 8 जनवरी से अवकाश पर चल रहे थे. उन्होंने सरकार के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव के पद का परित्याग कर दिया था. इस दौरान विभाग के सचिव वैद्यनाथ यादव अपर मुख्य सचिव स्तर के भी कामकाज को देख रहे थे.

गौरतलब है कि केके पाठक ने स्वास्थ्य कारणों से 8 जनवरी को अवकाश पर जाने का आवेदन दिया था. उन्होंने पहले 14 जनवरी तक के लिए आवेदन दिया था. बाद में उन्होंने अपनी छुट्टी 16 जनवरी तक बढ़ा ली. 17 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती होने की वजह से सार्वजनिक अवकाश था. ऐसे में 18 जनवरी को केके पाठक को काम पर लौटना था. इसी बीच 17 जनवरी की शाम को ऐसा खबर आई कि केके पाठक अब 30 जनवरी तक अवकाश पर रहेंगे, उन्होंने अवकाश की अवधि बढ़ा ली है. हालांकि, आधिकारिक रूप से छुट्टी बढ़ाये जाने की पुष्टि नहीं हुई थी.

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

केके पाठक द्वारा छुट्टी बढ़ाए जाने के बाद ऐसी भी चर्चा शुरू हो गई थी कि वो नाराज चल रहे हैं. ऐसे में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद के लिए नए अधिकारी की तलाश हो रही है. लेकिन इस बीच सीएम नीतीश कुमार के करीबी और भवन निर्माण मंत्री ने इन अटकलों को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि केके पाठक बहुत अच्छे अधिकारी हैं वो अच्छा काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि केके पाठक नीतीश कुमार के विजन पर काम कर रहे हैं.

केके पाठक के छुट्टी पर रहने के दौरान दूसरे चरण में नियुक्त शिक्षकों को 13 जनवरी को नियुक्ति पत्र बांटा गया. इन शिक्षकों की जॉइनिंग 15 जनवरी से शुरू होनी थी, लेकिन शिक्षकों की पोस्टिंग का काम अटक गया था. जिसके बाद कहा जाने लगा कि केके पाठक के छुट्टी पर होने की वजह से पोस्टिंग का काम अटका. हालांकि इस पर बाद में काम शुरू हो गया. अब केके पाठक छुट्टी से वापस आ गए हैं, तो एक बार फिर से तेज रफ्तार में विभाग के कार्य होने लगेंगे.

Source : Prabhat Khabar

clat-patna-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD