अपने बयानों और एक्शन से सुर्ख़ियों में रहने वाले केके पाठक लगता है बिहार के सरकारी स्कूलों की स्थिति सुधार कर रहेंगे। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक सूबे के विभिन्न जिलों में घूम-घूमकर वहाँ के हालात का जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में वो सहरसा के मनोहर हाई स्कूल पहुंचे, जहां पर छात्रों को स्कूल ड्रेस में नहीं देखकर वो भड़क उठे। उन्होंने छात्रों को खूब हड़काया और ड्रेस में स्कूल आने की हिदायत दी।
बता दें कि शुक्रवार को सहरसा पहुंचे केके पाठक ने मनोहर हाई स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान जब वो क्लास रूम में पहुंचे तो वहां पर एक भी छात्र ड्रेस में नहीं दिखे। छात्रों को सामान्य कपड़ों में देखकर केके पाठक ने नाराजगी जताई और कहा कि आप लोग आर्ट्स में हैं या साइंस में। फिर उन्होंने ड्रेस के बारे में उनसे पूछा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
वहीँ पास में खड़े स्कूल के प्रिंसिपल ने सफाई देते हुए कहा कि कई बार कहने के बावजूद बच्चे ड्रेस पहनकर स्कूल नहीं आते हैं। इसके बाद केके पाठक ने छात्रों को समझाते हुए कहा कि आप लोग अब से ड्रेस में आईए क्योंकि यह स्कूल है। अगर आप लोग ड्रेस में नहीं आए तो न परीक्षा में बैठने दिया जायेगा न ही क्लास में घुसने दिया जायेगा। आप लोग मॉल आये हैं या सिनेमा हॉल है ये या फिर बाजार में घूम रहे हैं।