बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने नवनियुक्त शिक्षकों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है। एसीएस पाठक ने कहा कि शिक्षकों के अंदर इंकलाबी कीड़ा है तो अभी हटा दें, नहीं हम हटा देंगे। हमें फ्रीडम फाइटर नहीं बल्कि शिक्षक चाहिए। बीपीएससी से हाल ही में चयनित हुए शिक्षकों की ट्रेनिंग के दौरान केके पाठक ने यह बात कही। उन्होंने नए शिक्षकों से कोई भी संघ नहीं बनाने की नसीहत दी है।
शिक्षा विभाग के एसीएस एवं चर्चित आईएएस अधिकारी केके पाठक शुक्रवार को रोहतास पहुंचे। यहां उन्होंने डायट में प्रशिक्षण ले रहे बीपीएससी से चयनित शिक्षकों से बात की। इस दौरान पाठक ने कहा कि किसी को भी क्रांति करने की जरूरत नहीं है। शिक्षकों को अनुशासन में रहकर अपना काम करना है। किसी को भी संघ बनाने की कोई जरूरत नहीं है, नहीं तो नौकरी चली जाएगी। अगर किसी में इंकलाबी कीड़ा है तो उसे अभी हटा दें नहीं तो हम हटा देंगे।
इससे पहले केके पाठक ने गुरुवार को बक्सर के डुमरांव में जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (डायट) का दौरा किया था। वहां उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों से सख्त लहजे में कहा कि अगर वे गांव में रहकर नौकरी नहीं कर सकते तो अभी छोड़कर चले जाएं। शिक्षकों को स्कूल के 15 किलोमीटर के दायरे में ही किराये पर कमरा या घर लेकर रहना होगा। जो गांव में नहीं रहना चाहते, वे अभी नौकरी छोड़कर जा सकते हैं। विकल्प खुला हुआ है।
Source : Hindustan