शिक्षा विभाग की कमान जबसे केके पाठक ने संभाली है तबसे बिहार में शिक्षकों में की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच केके पाठक ने अपने एक और आदेश से टीचरों की टेंशन और बढ़ा दी है। दरअसल अब केके पाठक ने आदेश दिया है कि बिहार के टीचर मीडिया से किसी तरह का बात नहीं करेंगे।\
शिक्षा विभाग और प्रमुख सचिव केके पाठक ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि राज्य भर के शिक्षक अगर मीडिया में किसी तरह का कोई बयान या फिर प्रतिक्रिया देते नजर आये तो उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इंटरनेट मीडिया पर बयान देने वाले सत्तर से अधिक शिक्षकों को स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। राज्य के विभिन्न जिलों के शिक्षकों व कर्मचारियों से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय व विश्वविद्यालय के कुलसचिवों ने पत्र जारी कर 24 घंटे के अंदर कारण बताने को कहा है।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश के मुताबिक राज्य का कोई भी शिक्षक किसी संगठन का सदस्य नहीं बन सकता। साथ ही वो राज्य सरकार पर टीका-टिप्पणी नहीं कर सकता। इसके अलावा मीडिया या सोशल मीडिया पर कुछ भी अनर्गल नहीं बोल सकता।
फॉलो करें: मुजफ्फरपुर नाउ का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें