सिंगिंग जगत से दुखद खबर सामने आ रही है. मशहूर सिंगर केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ का निधन हो गया है. वे कोलकाता में एक कॉन्सर्ट करने गए थे. लेकिन कॉन्सर्ट के बाद अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ी और वे गिर गए. उन्हें तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 53 साल की उम्र में केके दुनिया को अलविदा कह चले गए.
The master of music #KK just passed away. His last music show at Najrul Mancho #kolkata #WestBengal pic.twitter.com/0359ih0sI3
— Shreya (@shreya__online) May 31, 2022
शुरुआती जानकारी जो मिल रही है उसके मुताबिक केके का हार्ट अटैक की वजह से निधन हुआ है. लेकिन अभी डॉक्टर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. उनकी माने तो पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.
Bad news for music lovers !!
Renowned singer KK died after falling sick during his performance at Nazrul Mancha Kolkata.
He was just 54. pic.twitter.com/jTCW7K7IU0
— Rishi Bagree (@rishibagree) May 31, 2022
केके बॉलीवुड के आला दर्जे के सिंगर थे जिन्होंने कई भाषाओं में गाना गाया है और जिनकी सुरीली आवाज ने सभी के दिल पर हमेशा राज किया. 90 के दशक में ‘यारो’ गाने से बुलंदियों की सीढ़ियां चढ़ने वाले केके ने रोमांटिक से लेकर पार्टी सॉन्ग तक सब गाया है. लेकिन अब उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है.
Legendary singer KK died?? Can't believe.. His song will never die. What is happening #KK pic.twitter.com/nijdi7AZmA
— Pranoy Majumder (@PranoyMajumder8) May 31, 2022
केके बॉलीवुड के वो गायक थे, जिनके गाए गाने कभी पुराने नहीं होते. खुदा जाने जैसा रोमांटिक गाना हो, इट्स द टाइम टू डिस्को और कोई कहे कहता रहे जैसे डांस नंबर्स और तड़प तड़प के इस दिल से जैसे सैड सॉन्ग्स दिल में उतर जाते हैं. लेकिन अब वो आवाज हमेशा के लिए शांत पड़ गई है. पूरा सिगिंग जगत इस खबर से टूट चुका है. सिंगर जावेद अली कहते हैं कि मैं हैरान हूं, मुझे तो इस खबर की जानकारी भी मेरे मैनेजर से मिली है. मेरा मैनेजर केके के मैनेजर के दोस्त हैं. उन्होंने ही ये दुखद समाचार दिया है.
Terrible Terrible news. Singer KK passes away after a live performance in Kolkata. He apparently fell ill after the performance tonight. Oh God, this is just unbelievable! pic.twitter.com/sZeAbmx9Zp
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 31, 2022
Singer KK no more, plz god be kind pic.twitter.com/slGhWLXC1u
— Feayaanshu Dhull (@noogodplsnoo) May 31, 2022