इसी हादसे के दौरान जब कई लोग मोबाइल से वीडियो बना रहे थे, एक शख्स ऐसा भी था जिसने जान की परवाह नहीं की और दूसरी मंजिल तक चढ़ गया.
गुजरात के सूरत में तक्षशिला कॉम्प्लेक्स के एक कोचिंग सेंटर में शुक्रवार देर शाम लगी भीषण आग में अभी तक 20 छात्रों की मौत हो गई है, जबकि 18 लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद अहमदाबाद में चल रहे सभी कोचिंग सेंटर्स को फिलहाल बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इस हादसे के दौरान जब कई लोग मोबाइल से वीडियो बना रहे थे, एक शख्स ऐसा भी था जिसने जान की परवाह नहीं की और दूसरी मंजिल तक चढ़ गया. केतन जोरवाडीया की बहादुरी के बाद कई और लोगों ने आगे आकर मदद करना शुरू किया था.
https://twitter.com/Sandeep88153340/status/1132200387413282818
क्या है मामला
सूरत के तक्षशिला कॉम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल पर देर शाम जब आग लगी हुई थी, तो नीचे सड़क पर खड़े लोग डर की वजह से ऊपर जाने से बच रहे थे. कुछ लोग मोबाइल पर वीडियो भी बना रहे थे. इसी दौरान केतन जोरवाडीया नाम का एक शख्स अपनी जान की परवाह किए बिना आग में कूद गया.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में केतन ने कहा- ‘मैंने वहां धुंआ देखा लेकिन मेरे समझ में नहीं आ रहा था कि क्या किया जाना चाहिए. मैंने एक सीढ़ी उठाई और ऊपर चढ़ गया. सबसे पहले मैंने 2 बच्चों को आग से बचाया. इसके बाद 8-10 और लोगों को वहां से निकलने में मदद की. बाद में 2 और छात्रों को मैंने वहां से निकाला. फायर ब्रिगेड को आने में 40-45 मिनट का वक़्त लगा था.’
Ketan: There was smoke, I did not know what to do. I took the ladder, first helped the children get out of the place, managed to save 8-10 people. Later I managed to rescue 2 more students. Fire brigade came after 40-45 minutes. #SuratFire #Gujarat pic.twitter.com/k5f3HbecCI
— ANI (@ANI) May 25, 2019
केतन जान की परवाह किए बिना बिल्डिंग के बाहर से ही दूसरी मंजिल पर चढ़ गया और उसने इस दौरान 12-14 छात्रों की जान भी बचाई. हालांकि केतन को ज्यादा लोगों को न बचा पाने का दुख भी है. केतन की बहादुरी इलाके में चर्चा का विषय बन गई है. बता दें कि केतन को देखकर कई और लोगों में भी हिम्मत आई थी और उन्होंने भी मदद करना शुरू कर दिया था.
https://twitter.com/MajorPoonia/status/1132128581168128000
Helping moments turn ordinary people to extraordinary heroes 👏👏
Salute and Respect to this Hero who saved Childrens risking his own life. May the deceased RIP. 🙏#SuratFireTragedy pic.twitter.com/qd4xuzZRnW
— V a m s h i K r i s h™ (@CultPKfan143) May 25, 2019
Hats off real life hero Ketan Jorawadia,Climbed up to 2nd floor & saved life of 2 students..
Extraordinary bravery salute & Respect Ketan..#SuratFireTragedy pic.twitter.com/jFa1Vt4Qa0— Being Fm (@beingfmc) May 25, 2019
https://twitter.com/ENGINEER99299/status/1132170205822574592
कोचिंग सेंटर्स बंद
इस दर्दनाक घटना के बाद सख्त कदम उठाते हुए अहमदाबाद कम्युनिसिपल ने शहर की सभी ट्यूशन क्लासेज को बंद करने का आदेश दिया है. सूरत के सरथाना स्थित तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में कोचिंग सेंटर भी चलता है, जिसमें शुक्रवार को बच्चे आम दिनों की तरह पढ़ने आए थे. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि कई छात्रों ने घबराहट में बिल्डिंग से छलांग लगा दी.
आग इतनी भयंकर थी कि उसे बुझाने में 19 दमकल गाड़ियों को लगाना पड़ा था. अहमदाबाद म्युनिसिपल कमिश्नर विजय नेहरा ने कहा, अगर हमें हादसों से बचना है और लोगों की जिंदगियां बचानी हैं तो हमें कुछ कड़े फैसले लेने होंगे. मैंने अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के अफसरों को अगले आदेश तक शहर की सभी ट्यूशन क्लासेज को बंद करने का आदेश दिया है.
सीएम-पीएम ने जताया दुःख
गुजरात के सीएम रुपाणी ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव मुकेश पुरी को घटनास्थल पर पहुंचने का आदेश दिया और देर शाम अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने कहा, सीढ़ियों के पास लगी आग के कारण कई लोग बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूद गए.
सीएम ने मरने वालों के परिवारवालों को 4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस चीफ राहुल गांधी, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव समेत अन्य पार्टियों के नेताओं ने शोक जताया.
Input : News18