नेटफ्लिक्स, अमेजन और हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म (ओवर द टॉप) की पहुंच देश में तेजी से बढ़ रही है। हाल ही में मो-मैजिक के सर्वे में बताया गया है कि देश में 55 % लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वीडियो देखते हैं। वहीं दूसरी तरफ इन पर दिखाए जाने वाली वेब सीरीज के सितारों की फीस में भी लगातार वृद्धि हो रही है। 100 से ज्यादा नए शो पर काम भी चल रहा है जो अगले 6 से 8 माह में आएंगे। सैफ अली खान ने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स के लिए 8 करोड़ लिए थे। हाल में आए इसके दूसरे सीजन में उन्होंने फीस 20 फीसदी बढ़ा दी थी।

वेब सीरीज मिर्जापुर में गुड्‌डू भइया के वकील पिता के रोल से मशहूर राजेश तैलंग कहते हैं कि ‘वेब सीरीज पर बड़े सितारों को छोड़कर जो पॉपुलर एक्टर्स हैं, जो मेन लीड प्ले करते हैं, उन्हें 50 लाख से 1 करोड़ एक वेब शो के मिलते ही हैं। खुद मेरी बात करें तो पिछले दो-तीन सालों में मेरी फीस चार गुना बढ़ी है।’ इससे पहले नवाजुद्दीन ने भी सेक्रेड गेम्स के पहले सीजन के लिए 2 करोड़ लिए थे लेकिन दूसरे सीजन में उन्होंने 3.5 करोड़ फीस ली। अलग-अलग वेब सीरीज में एक्टिंग की खूब तारीफ बटोर रही राधिका आप्टे कहती हैं ‘मुझे लगता है कि हम ऐसी सीरीज बनाते हैं जिसकी यूनिवर्सल अपील है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि दुनिया भर के लोग इसे देखें।’ बॉलीवुड और वेब सीरीज में दमदार एक्टिंग के दम पर धाक जमाने वाले पंकज त्रिपाठी ‘मिर्जापुर’ के दूसरे सीजन में बिजी हैं। सूत्रों की मानें तो पंकज ने जब एक्टिंग शुरू की थी तब वे 5 लाख में फिल्म साइन करते थे और अब वे 3 करोड़ से नीचे फीस नहीं ले रहे हैं। वेब सीरीज की दुनिया में भी पंकज ने कुछ इसी तरह छलांग लगाई है। ‘सेक्रेड गेम्स’ के लिए उन्हें तक़रीबन 1 करोड़ की फीस ली थी और वही ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के लिए उन्होंने अपनी फीस दोगुनी कर दी है।

100 से ज्यादा भारतीय वेब सीरीज पर चल रह काम

कबीर खान, अली अब्बास जफर, एकता कपूर, एक्सेल समेत कई मेकर्स 100 से ज्यादा वेब शो लाने वाले हैं। नेटफ्लिक्स 16 ओरिजनल वेब सीरीज पर काम कर रही है। अमेजॉन करीब 12 पर काम कर रही है। अकेले एपलौज 45 वेब शोज़ बना रहा है। एक दर्जन से ज्यादा पर एकता कपूर काम कर रहीं हैं। 20 पर रितेश और फरहान अख्तर की कंपनी एक्सेल काम शुरू करेगी।

इन्हें अभी सबसे ज्यादा फीस मिल रही है

  • अक्षय कुमार द एंड 90 करोड़
  • सैफ अली सेक्रेड गेम्स-2 10 करोड़
  • नवाजुद्दीन सेक्रेड गेम्स-2 3.5 करोड़
  • जिम सर्ब हाउस अरेस्ट 20 लाख
  • पंकज त्रिपाठी क्रिमिनल जस्टिस 2 करोड़
  • राधिका आप्टे घोल 75 लाख
  • स्रोत- इंडस्ट्री विशेषज्ञों के अनुसार

Input : Dainik Bhaskar

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.