INDIA
वेब सीरीज सितारों की फीस 4 गुना तक बढ़ी 6 से 8 माह में आएंगे 100 से ज्यादा नए शो
नेटफ्लिक्स, अमेजन और हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म (ओवर द टॉप) की पहुंच देश में तेजी से बढ़ रही है। हाल ही में मो-मैजिक के सर्वे में बताया गया है कि देश में 55 % लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वीडियो देखते हैं। वहीं दूसरी तरफ इन पर दिखाए जाने वाली वेब सीरीज के सितारों की फीस में भी लगातार वृद्धि हो रही है। 100 से ज्यादा नए शो पर काम भी चल रहा है जो अगले 6 से 8 माह में आएंगे। सैफ अली खान ने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स के लिए 8 करोड़ लिए थे। हाल में आए इसके दूसरे सीजन में उन्होंने फीस 20 फीसदी बढ़ा दी थी।
वेब सीरीज मिर्जापुर में गुड्डू भइया के वकील पिता के रोल से मशहूर राजेश तैलंग कहते हैं कि ‘वेब सीरीज पर बड़े सितारों को छोड़कर जो पॉपुलर एक्टर्स हैं, जो मेन लीड प्ले करते हैं, उन्हें 50 लाख से 1 करोड़ एक वेब शो के मिलते ही हैं। खुद मेरी बात करें तो पिछले दो-तीन सालों में मेरी फीस चार गुना बढ़ी है।’ इससे पहले नवाजुद्दीन ने भी सेक्रेड गेम्स के पहले सीजन के लिए 2 करोड़ लिए थे लेकिन दूसरे सीजन में उन्होंने 3.5 करोड़ फीस ली। अलग-अलग वेब सीरीज में एक्टिंग की खूब तारीफ बटोर रही राधिका आप्टे कहती हैं ‘मुझे लगता है कि हम ऐसी सीरीज बनाते हैं जिसकी यूनिवर्सल अपील है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि दुनिया भर के लोग इसे देखें।’ बॉलीवुड और वेब सीरीज में दमदार एक्टिंग के दम पर धाक जमाने वाले पंकज त्रिपाठी ‘मिर्जापुर’ के दूसरे सीजन में बिजी हैं। सूत्रों की मानें तो पंकज ने जब एक्टिंग शुरू की थी तब वे 5 लाख में फिल्म साइन करते थे और अब वे 3 करोड़ से नीचे फीस नहीं ले रहे हैं। वेब सीरीज की दुनिया में भी पंकज ने कुछ इसी तरह छलांग लगाई है। ‘सेक्रेड गेम्स’ के लिए उन्हें तक़रीबन 1 करोड़ की फीस ली थी और वही ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के लिए उन्होंने अपनी फीस दोगुनी कर दी है।
100 से ज्यादा भारतीय वेब सीरीज पर चल रह काम
कबीर खान, अली अब्बास जफर, एकता कपूर, एक्सेल समेत कई मेकर्स 100 से ज्यादा वेब शो लाने वाले हैं। नेटफ्लिक्स 16 ओरिजनल वेब सीरीज पर काम कर रही है। अमेजॉन करीब 12 पर काम कर रही है। अकेले एपलौज 45 वेब शोज़ बना रहा है। एक दर्जन से ज्यादा पर एकता कपूर काम कर रहीं हैं। 20 पर रितेश और फरहान अख्तर की कंपनी एक्सेल काम शुरू करेगी।
इन्हें अभी सबसे ज्यादा फीस मिल रही है
- अक्षय कुमार द एंड 90 करोड़
- सैफ अली सेक्रेड गेम्स-2 10 करोड़
- नवाजुद्दीन सेक्रेड गेम्स-2 3.5 करोड़
- जिम सर्ब हाउस अरेस्ट 20 लाख
- पंकज त्रिपाठी क्रिमिनल जस्टिस 2 करोड़
- राधिका आप्टे घोल 75 लाख
- स्रोत- इंडस्ट्री विशेषज्ञों के अनुसार
Input : Dainik Bhaskar
INDIA
केंद्र पर सीबीआई और ईडी के गलत इस्तेमाल आरोप, सुप्रीम कोर्ट पहुंचे 14 विपक्षी दल

देश की 14 विपक्षी पार्टी ने सीबीआई और ईडी की दुरुपयोग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। विपक्षी दलों का कहना है कि सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है। बता दें कि याचिका दायर करने वालों में कांग्रेस,आम आदमी पार्टी, राजद, द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस समेत 14 राजनीतिक पार्टी शामिल हैं।
याचिका में विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार द्वारा कानून लागू करने वाली जांच एजेंसियां का दुरुपयोग हो रहा है। विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार करने के लिए सीबीआई और ईडी का सरकार मनमाने तरीके से इस्तेमाल कर रही है। सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार है। 5 अप्रैल को इस मामले की सुनवाई होगी।
सभी 14 राजनीतिक दलों का कहना है कि लोकतंत्र खतरे में है और हम मौजूदा जांच की प्रभावित करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। बता दें कि जिन 14 दलों ने याचिका दाखिल की है। उनमें उद्धव ठाकरे की शिवसेना, सीपीआई, सीपीएम, डीएमके, झारखंड मुक्ति मोर्चा, जदयू आदि भी शामिल हैं।
INDIA
सिर्फ हिंदुओं के नहीं, सबके हैं भगवान राम… फारूक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और एनसी प्रमुख डॉ फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी सत्ता में रहने के लिए केवल राम के नाम का उपयोग करती है, लेकिन राम अकेले हिंदुओं के भगवान नहीं हैं।
उन्होंने जम्मू में पैंथर्स पार्टी द्वारा आयोजित एक रैली को बताया, “भगवान राम केवल हिंदुओं के भगवान नहीं हैं। कृपया इस धारणा को अपने दिमाग से निकाल दें। भगवान राम सभी के भगवान हैं – चाहे वह मुस्लिम हों या ईसाई हों या अमेरिकी या रूसी हों, जो उनमें आस्था रखते हैं।”
उन्होंने कहा, “जो लोग आपके पास यह कहकर आते हैं कि हम केवल राम के शिष्य हैं – वे मूर्ख हैं। वे राम के नाम पर बेचना चाहते हैं। उन्हें राम से नहीं, सत्ता से प्रेम है।”
INDIA
गुजरात: सूरत के एक ज्वैलर्स ने बनाई राम मंदिर की चांदी की प्रतिकृतियां, कीमत 6 लाख के करीब

गुजरात के सूरत के रहने वाले एक ज्ज्वैलर्स ने अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर की चांदी की प्रतिकृति बनाई है। ज्वेलरी शॉप डी. खुशालभाई ज्वैलर्स के मालिक दीपक चोकसी ने कहा कि राम मंदिर भारतीय संस्कृति की धरोहर है इसलिए हमने सोचा कि इसकी प्रतिकृति हम चांदी में बनाए। तो हमने 4 अलग-अलग प्रतिकृतियां बनाई हैं।
शॉप के मालिक ने आगे बताया कि उनके पास जो प्रतिकृति हैं, उनमें से सबसे छोटा प्रतिकृति 650 ग्राम चांदी से बना हुआ है और सबसे बड़ा साढ़े 5 किलो चांदी से बना हुआ है।जिसमें सबसे छोटे मंदिर की कीमत करीब 80,000 रुपए है जबकि सबसे बड़े मंदिर की कीमत करीब साढ़े 5 लाख रुपए है। उनका कहना है कि इसे बनाने में 2 महीने का समय लगा हैं।
-
INDIA4 weeks ago
नेहा सिंह राठौर के पति की गई नौकरी, पुलिस से नोटिस मिलने के बाद दृष्टि आईएएस ने मांगा इस्तीफा
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर के मनोज मचा रहे फिल्मी दुनिया में तहलका, माधुरी के लिए मिला 38 से अधिक अवार्ड
-
BIHAR1 week ago
मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन, बैंक खाते हुए फ्रिज
-
INDIA2 weeks ago
होली के दिन बाथरूम में नहाते वक्त पति-पत्नी की मौत, गैस गीजर से हुआ हादसा
-
BIHAR4 weeks ago
बक्सर में दो लड़कियों ने मंदिर में रचाई शादी; पति-पत्नी की तरह साथ रहने की ठानी
-
BIHAR4 days ago
बहन का अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल… ठोक दिया, गोपालगंज स्वर्ण व्यवसायी केस में बड़ा खुलासा
-
BIHAR1 day ago
अरबपति अनिल अग्रवाल ने शेयर किया बिहार प्रेम, बोले-बिहार में बसता है दिल, लौट आता हूं बचपन की ओर
-
DHARM3 days ago
चैत्र नवरात्रि के दिन नौका पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा