2014 में सांसद बनने के बाद से अजय निषाद काे गाड़ी व जमीन खरीदने का शाैक बढ़ा है। उसके पहले उनके पास काेई गाड़ी नहीं थी। साे, 2014 से लेकर अब तक उन्हाेंने करीब 26 लाख रुपए की चार गाड़ियां खरीदीं। सांसद बनने के तत्काल बाद उन्हाेंने 6 लाख रुपए की लागत वाली गाड़ियां खरीदीं। दूसरी गाड़ी 2016 में तथा 2018 में दाे गाड़ियां खरीदीं। बेटा आकाश के नाम से भी चार चक्के की एक गाड़ी भी उसके बाद ही खरीदी गई है। 2014 के शपथ पत्र के अनुसार उनके पास 10.55 एकड़ कृषि याेग्य जमीन थी। 5 साल बाद बुधवार काे पर्चा दाखिल करने के दाैरान दिए गए शपथ पत्र में यह 24.62 एकड़ हाे गई। इसका अनुमानित बाजार मूल्य 4.10 कराेड़ रुपए बताया गया है। पत्नी के नाम भी करीब 28 लाख रुपए की जमीन है। 5 साल में गैर कृषि याेग्य भी अब उनके पास एक एकड़ हाे गई है। अनुमानित बाजार मूल्य करीब 7 कराेड़ 15 लाख 96 हजार रुपए है।

पत्नी के पास भी 26 हजार 125 वर्गफीट जमीन 3 कराेड़ 53 लाख 92 हजार 500 रुपए की है। उन्हाेंने 27 जून 2017 काे वाणिज्यिक श्रेणी की जमीन खरीदी है। सांसद बनने के बाद उन्हाेंने मुजफ्फरपुर के औराई तथा नई दिल्ली के हाैज खास में भी जमीन खरीदी है। सांसद बनने के बाद भी बैंक अकाउंट की संख्या दाे से बढ़कर आठ हाे गई। शपथ पत्र के अनुसार उन्हाेंने पांच साल में साेना-चांदी की खरीदारी नहीं की। कुल सकल संपत्ति अजय निषाद के पास जहां 1.77 कराेड़ है वहीं पत्नी के पास 1.64 कराेड़ रुपए है। बेटी नैन्सी के पास भी 53.60 लाख तथा बेटा आकाश के पास 75.69 लाख रुपए की संपत्ति है।

शपथ पत्र में दर्ज संपत्ति का ब्याेरा

हाथ में नकदी- 2.35 लाख रुपए

कुल सकल संपत्ति- 1.77 कराेड़, पत्नी के पास भी 1.64 कराेड़ रुपए

गाड़ी- अपने नाम से चार गाड़ी, पत्नी व बेटा के पास भी एक-एक गाड़ी

कृषि याेग्य जमीन- 4.10 कराेड़ रुपए की 24.62 एकड़ जमीन

गैर कृषि याेग्य जमीन- 7.15 कराेड़ रुपए की 1 एकड़ जमीन

आवासीय जमीन- मुजफ्फरपुर, वैशाली के बाद औराई व नई दिल्ली के हाैज खास में खरीदी जमीन

वाणिज्यिक श्रेणी की जमीन- अपने व पत्नी के नाम से 2.53 कराेड़ रुपए की जमीन

हथियार- पत्नी व अपने नाम से 7 लाख रुपए का पांच हथियार

साेना-चांदी- अपने पास 600 ग्राम साेना तथा पत्नी के पास 2 किग्रा साेना तथा 6 किग्रा चांदी

आशुतोष शाही का व्यापार में अपने नाम से 2.4 करोड़ रुपए और पत्नी के नाम से है 2.75 करोड़ निवेश

अाशुताेष शाही इंटर उत्तीर्ण हैं। वे व्यापार के साथ-साथ कृषि कार्य से जुड़े हुए हैं। अाैराई के शाही मीनापुर के मूल निवासी आशुतोष शाही की अाेर दिए गए शपथ पत्र में इनके पास कृषि याेग्य 9 एकड़ जमीन है। साथ ही 2 कराेड़ रुपए की गैर कृषि भूमि का एक टुकड़ा है। 50 लाख रुपए की 1960 वर्गफीट की अावासीय जमीन है। तीन गाड़ियां हैं। व्यापार में उनका खुद 2.4 कराेड़ रुपए तथा पत्नी का 2.75 कराेड़ निवेश है। उनके हाथ में नगद 2.75 लाख, बैंक में 5.11 लाख रुपए जमा है। सकल कुल मूल्य 17.77 लाख रुपए है।

तमन्ना हाशमी के पास करीब 1 करोड़ की भूमि

निर्दलीय प्रत्याशी तमन्ना हाशमी इंटर पास हैं। अहियापुर के भिखनपुर निवासी तमन्ना हाशमी के पास नगद 2 लाख रुपए है। वहीं बैंक खाते में 80 हजार रुपए हैं। उन्होंने 1.83 लाख रुपए लाेन लेकर बाइक व स्कूटी खरीदी है। करीब एक कराेड़ रुपए की कृषि याेग्य जमीन है। पत्नी के नाम से 880 वर्गफीट गैर कृषि याेग्य जमीन भी है।

देवेंद्र राकेश के हाथ महज 3 हजार, बैंक में हैं 5 हजार

बज्जिकांचल विकास पार्टी से उतरे देवेंद्र राकेश के हाथ में महज 30 हजार जबकि बैंक खाता में 5 हजार हैं। पत्नी के हाथ में 10 हजार नगदी व बैंक खाता में 20 हजार जमा है। देवेंद्र राकेश के पास खेती के लिए 3. 41 एकड़ कुल जमीन है। डेढ़ लाख का अाभूषण भी परिवार के पास है। कृषि व वकालत पेशा से जुड़े देवेंद्र राकेश के पास 90 हजार का केसीसी ऋण व 2 लाख पर्सनल लाेन है।

अजितांश के पास है पुरानी बाइक

निर्दलीय मैदान में उतरे अजितांश गाैड़ के पास नगदी महज 5 हजार 3 साै जबकि बैंक खाता में 14 हजार रुपए जमा हैं। एक LIC की पाॅलिसी इनके नाम है। साथ ही वाहन के नाम पर एक पुरानी माेटर साइकिल है।

Input : Dainik Bhaskar

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *