नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में परिणीति चोपड़ा ने दिया “बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट इन मुज़फ़्फ़रपुर” का “ग्लोबल आइकोनिक अवार्ड”- इससे पूर्व भी वर्ष 2018 में कोमल को फ़िल्म अभिनेत्री ज़रीन खान की ओर से नेशनल अवार्ड दिया गया था।

कोमल मुज़फ़्फ़रपुर की पहली और एकमात्र मेकअप आर्टिस्ट हैं जिन्हें ग्लोबल आइकॉनिक अवार्ड से सम्मानित किया गया। कोमल ने यह सम्मान काफी कम समय मे हासिल किया हैं।

परिचय : कोमल मुज़फ़्फ़रपुर, बिहार में पुरानी बाजार स्थित जैकपॉट सैलून की संचालिका हैं। कोमल ने मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स किया है और मुज़फ़्फ़रपुर ही नही बल्कि उत्तर बिहार के कई जिलों में कोमल ने शादी में दुल्हनों का मेकअप किया है ।

सेलिब्रिटी भी हैं कोमल के मेकअप की कायल

कोमल कई मशहूर सेलेब्रिटीयों का भी मेकअप कर चुकी हैं। बॉलीवुड की सुर कोकिला मैथली ठाकुर सहित देश की मशहूर एंकर अलका रॉय का भी कोमल ने मेकअप किया हैं। जिसके बाद दोनों ने ही कोमल की तारीफ अपने अपने सोशल मीडिया साइट पर किया।

कोमल मुज़फ़्फ़रपुर की गौरव हैं जिस तरह लगातर बीते कुछ वर्षों में कोमल ने सम्मान प्राप्त किया हैं इससे न सिर्फ कोमल बल्कि मुज़फ़्फ़रपुर का मान बढ़ा हैं। नई दिल्ली उज्ज्वल रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम ‘ग्लोबल आइकॉन अवार्ड 2019’ का आयोजन प्लस इवेंट प्लांट ने किया था।

कार्यक्रम तीन दिवसीय था जिसका फाइनल 01 जून को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर परिणीति चोपड़ा, कायनात अरोड़ा, शक्ति कपूर आदि मौजूद थे।
देशभर से कुल 50 और बिहार से 5 प्रतियोगियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। जिसमें मुजफ्फरपुर की बेटी कोमल को ग्लोबल आइकॉनिक अवार्ड से नवाजा गया।

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.