सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक मामले में बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। दरअसल जिन बाइकर्स को पुलिस कर्मियों ने पकड़ा था वो चेन स्नैचर निकला। बताया जा रहा है कि पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र स्थित बोरिंग रोड इलाके में गुरुवार सुबह एक महिला के साथ चेन स्नेचिंग की घटना हुई थी। महिला से सोने का चेन छिनकर दोनों अपराधी भाग रहे थे। वो दोनों चेन स्नैचिंग की दूसरी घटना को अंजाम देने जा रहे थे। तभी दोनों बाइकर्स वीआईपी इलाके में घुस गए।
सुरक्षा में तैनात पुलिस वालों ने इन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन ये नहीं रूके और गाड़ी की गति बढ़ा दी। लेकिन पुलिस कर्मियों ने इन दोनों बाइकर्स को दबोच लिया। अपराधी सीएम नीतीश की सुरक्षा में घुस गए थे। एसएसपी राजीव मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि बाइक पर तीन लोग सवार थे। तीनों में से एक तो पहले ही उतर गया लेकिन दो अपराधी वीआईपी क्षेत्र में घुस गया था। ये तीनों अपराधी मसौढी का रहने वाला है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान हिमांशु और सूरज के रूप में हुई है। दोनों से पूछताछ करने के बाद जेल भेजा जा रहा है। पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। मुख्यमंत्री आवास के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गईं है। मालूम हो कि इससे पहले भी कई बार सीएम नीतीश की सुरक्षा में चुक देखने को मिला है।