केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मुजफ्फरपुर में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कहा कि नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किए, फिर भी उन्हें वोट नहीं मिलता। उन्होंने मदरसे, उर्दू शिक्षकों और बुनियादी ढांचे के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि नीतीश सबके लिए काम करते हैं, न कि किसी विशेष समुदाय के लिए।

भाजपा प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने भी इस बयान का समर्थन करते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने अल्पसंख्यकों की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं, लेकिन वे वोट के रूप में राजद का समर्थन करते रहे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD