xr:d:DAF1zQHcZ0o:490,j:6193999686424185003,t:24040905

आज से चैत्र नवरात्रि के आगाज के साथ ही कई लोगों ने धार्मिक और सामाजिक उत्सव की तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। चैत्र नवरात्रि, माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा और अराधना के नौ दिनों का उत्सव है जो धार्मिक महत्व के साथ-साथ समाज में आत्मविश्वास और समर्थन का संदेश लाता है।

चैत्र नवरात्रि के दौरान, माँ दुर्गा के भक्त अपनी भक्ति और श्रद्धा का प्रदर्शन करते हैं और माँ को विशेष रूप से पूजते हैं। इस समय के दौरान, लोग माँ दुर्गा के मंदिरों में जाकर आरती और पूजा करते हैं और घरों में पूजा का आयोजन करते हैं।

इसी दौरान, लोकसभा चुनाव की चरम सिमा पर होते हुए, लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने आज माता के दरबार में पहुंचकर आराधना और आशीर्वाद मांगे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD