भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि राजद के 15 वर्षों के कार्यकाल में लालू प्रसाद ने बिहार के गरीबों को अपमानित किया। उन्होंने भ्रष्टाचार और परिवारवाद को बढ़ावा देकर दलितों, पिछड़ों की हकमारी की। बिहार के विकास को कुंद कर सरकारी खजाने की लूट मचा दी। उनके शासनकाल में चारा, अलकतरा जैसे डेढ़ दर्जन घोटालों की वजह से न केवल बिहार की बदनामी हुई बल्कि पूरे देश में बिहारवासियों को शर्मसार भी होना पड़ा।उन्होंने कहा कि लालू यादव और उनके परिवार को जब-जब मौका मिला, सत्ता को नाजायज सम्पत्ति बटोरने का जरिया बनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाने से पहले लालू परिवार को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। लालू यादव को बताना चाहिए कि पटना के वेटनरी कॉलेज के चपरासी क्वार्टर से अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू कर आज हजारों करोड़ की सम्पत्ति, जमीन, प्लॉट, अपार्टमेंट, बिल्डिंग्स के मालिक कैसे बन गए हैं?

उन्होंने कहा कि चारा घोटाला करके लालू प्रसाद ने जहां पशुओं का निवाला छीना, वहीं इस गरीब राज्य के करोड़ों पशुपालक-गौपालकों के साथ छल भी किया। डेढ़ दशक तक बिहार में चलने लायक उंगली पर गिनने की सड़कें भी नहीं थी मगर वर्षों तक कई सौ करोड़ का अलकतरा घोटाला होता रहा। लालू यादव आज भ्रष्टाचार की अपनी राजनीतिक विरासत बचाने के लिए चाहे जितने तिकड़म कर लें, बिहार की जनता उनकी भ्रष्टाचार रूपी काठ की हांडी को दुबारा वोट के चूल्हे पर नहीं चढ़ने देने वाली है।

राजद सहित इंडी गठबंधन का बिहार में खाता नहीं खुलने वाला है। पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए ही जीतने वाला है।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD