राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने एनडीए नेतृत्व पर हमला बोला और आरोप लगाया कि देश में विभाजन और विघटन पैदा करने वाले प्रधानमंत्री को एक क्षण भी पद पर नहीं रहना चाहिए।

रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि जो प्रधानमंत्री लोकतांत्रिक मूल्यों, लोकलाज, मर्यादा व पद की गरिमा त्याग करते हैं। संविधान को दरकिनार करते हैं। स्वयं जनता के बीच झूठ, भ्रम और नफरत फैला रहे हैं। आरोप लगाया कि समाज से न्याय, सौहार्द, बराबरी और भाईचारे को समाप्त कर देश एवं समुदायों में विघटन व विभाजन पैदा करने पर उतारू हैं। ऐसे व्यक्ति को एक क्षण भी पद पर रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। राजद अध्यक्ष ने कहा कि हमारे महान देश एवं न्यायप्रिय समाज ने कभी ऐसी विभाजनकारी सोच को बर्दाश्त नहीं किया है, ना ही करेगा। यह गांधी, फुले, कलाम, आंबेडकर, लोहिया, जेपी और कर्पूरी का देश है। कुर्सी के लिए इस महान देश एवं बाबा साहब के संविधान की बलि चढ़ाने की मंशा रखने वाले ऐसे लोगों को जनता इस चुनाव में कड़ा सबक सिखायेगी।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD