रांची. इस वक्त आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल एक दिन पहले ही मंगलवार को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स से दिल्ली के एम्स (AIMS) भेजे गए लालू प्रसाद यादव को एम्स दिल्ली में भर्ती नहीं लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार कल रात को लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को देखते हुए एम्स अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती नहीं लिया.
ब्रेकिंग- लालू यादव के दिल्ली एम्स से रांची रिम्स वापस भेजने की खबर पर क्या बोले झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता देखिए.@laluprasadrjd @RJDforIndia @BannaGupta76 #LaluYadav pic.twitter.com/La6a7fKibx
— NBT Bihar (@NBTBihar) March 23, 2022
बताया जा रहा है कि उनका मेडिकल टेस्ट करवाने के बाद रिपोर्ट देखते ही एम्स के डॉक्टरों ने उन्हें वापस रांची लौटने की सलाह दी है. अब लालू प्रसाद यादव का रांची के रिम्स में ही इलाज करवाया जाएगा. एम्स अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक आज दोपहर करीब 3 बजे लालू प्रसाद यादव को रांची वापस भेजा जा सकता है. न्याययिक हिरासत में होने की वजह से लालू प्रसाद यादव के साथ झारखंड पुलिस के तीन जवान भी साथ में मौजूद हैं.
कल ही विशेष हेलीकॉप्टर से दिल्ली गए थे लालू
बता दें, कल ही रांची के रिम्स में इलाजरत आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत बिगड़ने की खबर आई थी, जिसके बाद रिम्स के डॉक्टरों की अनुशंसा पर उन्हें दिल्ली ले जाया जाया गया था. अपने बीमार पिता लालू यादव को रांची से दिल्ली ले जाने के लिए उनकी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती विशेष हेलीकॉप्टर से दिल्ली से रांची पहुंची थीं.
क्रिएटनीन लेवल बढ़ने पर एम्स भेजने की हुई थी अनुशंसा
दरअसल लालू यादव का क्रिएटनीन लेवल 4.1 से बढ़कर 4.6 हो गया है. जिसके बाद मेडिकल बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लालू यादव के वर्तमान स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर (एम्स. दिल्ली) रेफर करने की अनुशंसा जेल प्रशासन से की थी. जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स भेजा गया था. लेकिन अब दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने रिपोर्ट देखने के बाद लालू को वापस रांची लौटने की सलाह दी है.
Source : News18