राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद सिंगापुर से 10 फरवरी को सिंगापुर से दिल्ली लौटेंगे। यह जानकारी राजद के पूर्व सांसद अली अशरफ फातमी ने ओसाम जकारिया के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए दी। फातमी ने लिखा कि लालू प्रसाद से सिंगापुर में मिले। इस दौरान उनकी बड़ी बेटी व सांसद मीसा भारती और रोहिणी आचार्य भी मौजूद रहीं।
फातमी ने वहां की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। राजद के विधान पार्षद बिनोद जायसवाल ने भी पूर्व में कहा था कि लालू प्रसाद फरवरी के दूसरे सप्ताह में भारत लौटने वाले हैं। हालांकि, लालू परिवार की ओर से अबतक इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है। लालू प्रसाद इन दिनों सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट के बाद चिकित्सकीय देखरेख में हैं और स्वस्थ हैं। वहीं, राजद प्रमुख लालू प्रसाद का एक वीडियो उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने एमएलसी सुनील कुमार सिंह को सिंगापुर से भेजा है। जिसमें सुनील सिंह के घर शादी समारोह को लालू प्रसाद ऑनलाइन सिंगापुर में देख रहे हैं। रोहिणी के इस वीडियो को सुनील सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।