लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और उनके बेटे अर्जित की फोटो के साथ सोशल साइट पर पोस्ट किया। पोस्ट में केंद्रीय मंत्री के एक कार्यक्रम में अर्जित की मौजूदगी पर सवाल उठाते हुए रोहिणी ने लिखा है- अरे ये तो वही संस्कारी पिता चौबे का तलवार भांज बेटा है… मंत्री पिता का बेटा मीटिंग में संस्कारी तलवार बांटने आया होगा।
ये तोतले का परिवार है ?
ना मुझे तो लगता है ये सब आश्रम के प्रसाद है
इसलिए इनके लिए सब गुंडई माफ़ है https://t.co/gLkRRqoU39— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) August 19, 2022
संस्कारी बेटा तो phd किया है दंगाई में तो मंत्री पिता मीटिंग में भला क्यों ना ले जाए …
भाजपा और गोदी मीडिया को संस्कारी दंगा पसंद है. pic.twitter.com/6RlGtL3XUs
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) August 19, 2022
इसके बाद राजद की ओर से भी पोस्ट किया गया। इसमें लिखा है किअश्विनी चौबे का बेटा अर्जित उनके साथ मीटिंग में मौजूद रहता है। तस्वीर देखकर लगता है कि मंत्री उद्यमियों के साथ किसी संवाद कार्यक्रम में थे, जहां अर्जित चौबे उनके पीछे खड़े हैं। तस्वीर कब और कहां की, यह स्पष्ट नहीं है। दोनों पोस्ट के बाद अर्जित ने देर शाम बयान जारी कर कहा है कि राजद मृगतृष्णा का शिकार हो गया है। जिस प्रकार से मेरे बारे में तथ्यहीन बातों को बताकर लोगों के आंखों में धूल झोंका जा रहा है, उसका घोर प्रतिकार करता हूं। साथ ही सिंगापुर में बैठकर रोहिणी आचार्या मेरे बारे में अनर्गल पोस्ट के माध्यम से अपने अज्ञान का परिचय दे रही हैं। उन्हें सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रम में अंतर समझ नहीं आता है। तथाकथित सलाहकार की बैठकों की खबर जनता के सामने आई तो मेरे निजी कार्यक्रम की फोटो को अपने सोशल प्लेटफार्म पर लगाकर राजद नेताओं ने जनता को गुमराह करने की कोशिश की।
अरे ये तो वही संस्कारी पिता चौबे का तलवार भाँज बेटा है ..
मंत्री पिता का बेटा मीटिंग में संस्कारी तलवार बाटने आया होगा इसपे किसी गोदी मीडिया या भाजपा को दिक़्क़त नहीं होगी इनके लिए सात खून माफ़ है https://t.co/xlod9q7TkK— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) August 19, 2022
Source : Hindustan